Ramcharitmanas Row : रामचरितमानस (Ramcharit Manas) को लेकर दिए अपने विवादित बयान के बाद भाजपा से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को लगातार तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जहां भाजपा ने खुलकर उनके इस बयान की आलोचना की है वहीं उनकी अपनी पार्टी की ओर से भी अब उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
जहां इस मामले से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लगातार दूरी बनाए रखी वहीं अब उनकी अपनी पार्टी की प्रवक्ता खुलकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बयान देती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता रोली प्रसाद मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य में दम है तो वह कुरआन पर टिप्पणी करके दिखाएं।
“साहस है तो कुरआन की कुछ आयतों को बदलने का साहस दिखाएं”
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता रोली मिश्रा ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर दम है, साहस है तो कुरआन की कुछ आयतों को बदलने की बात करके दिखाएं स्वामी प्रसाद मौर्य। मैं मान जाऊंगी कि वह असली मर्द हैं। रोली मिश्रा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे धार्मिक मत को ठेस पहुंचाई है। सभी जाति के लोग इस धर्म ग्रंथ को पूजते हैं। मुझे शुरू में लगा था कि वह माफी लेंगे लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया है।
“स्वामी प्रसाद मौर्य की वजह से अखिलेश जी को भी करना पड़ रहा विरोध का सामना”
रोली मिश्रा ने अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाए जाने के सवाल पर कहा कि यह अखिलेश यादव का नहीं बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध था। हालांकि रोली मिश्रा ने कहा कि यह राजनीति है यहां
आपके कार्यकर्ताओं के कामों का बदला आपको मिलता ही है। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव को जिस वक्त काले झंडे दिखाए गए उनके साथ उस समय वह कार्यकर्ता मौजूद थे जो योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाने में शामिल थे। रोली मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे एक रास्ता दिखाया है। इस पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है, मैं हमेशा पार्टी के लिए खड़ी हूं लेकिन जहां धर्म की बात आएगी, मैं धर्म के साथ खड़ी मिलुंगी।