Shri Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को दीनदयाल धाम में निर्मित केशव धूपबत्तियां अपनी खुशबू से वातावरण को महकाएंगी। दीनदयाल गोशाला समिति पदाधिकारियों ने शुक्रवार को धूपबत्तियों का शोधन और पूजन करने के लिए 108 पैकेट श्री कृष्ण जन्म स्थान में प्रभु श्री कृष्ण के चरणों में सौंपे। यह धूपबत्ती 17 जनवरी को पूजन के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपी जाएंगी।
दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल ने बताया कि 496 वर्ष के लंबे संघर्ष और धैर्य के बाद अयोध्या में निर्मित नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजन के दौरान दीनदयाल कामधेनु फार्मेसी में गोमय पंचगव्य से निर्मित धूपबत्ती प्रयोग में लाई जाएगी। दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के हरीशंकर शर्मा ने बताया कि धूपबत्ती कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में शोधन और पूजित होने के लिए लाई गई हैं।
उपमंत्री डॉ. हेमेंद्र यादव के अनुसार प्रभु श्री कृष्ण से अनुमति लेकर 17 जनवरी को पं दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली दीनदयाल धाम से गाने-बाजे के साथ सड़क मार्ग से आगरा होते यह यात्रा अयोध्या पहुंचेगी। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया कि पूजित धूपबत्ती के 108 पैकेट 17 जनवरी को प्रातःकाल पूजन शुरू होने से पूर्व अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपी जाएंगी।
इससे पूर्व दीनदयाल धाम से इन धूपबत्तियों को दीनदयाल धाम सिलाई केंद्र में निर्मित भगवा थैलों में रखकर रथयात्रा निकाली गई। दीनदयाल धाम निवासियों ने पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत किया। यात्रा के श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचने पर रामभक्तों ने शंख ध्वनि और ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत की। समिति पदाधिकारियों ने धूपबत्ती के थैलों को सिर पर रखकर श्रीकृष्ण मंदिर की परिक्रमा की।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के पदाधिकारियों और श्री कृष्ण जन्म भूमि संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, व गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने सेवायत पंडितों से धूपबत्तियों का पूजन कराया। इस अवसर पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ, मुकेश खंडेलवाल, विजय बहादुर सिंह, सोहनलाल शर्मा, राजवीर, नरेंद्र पाठक, जगमोहन पाठक, राम पाठक, सत्य प्रकाश, देवेंद्र प्रताप सिंह, विनीत शर्मा, मोहन सिंह चाहर, पारस ठाकुर, रोहित आदि उपस्थित रहे।