हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, ये हादसा मात्र है। जो हर जगह होते रहते हैं। बाकी यह जांच का विषय है। राम गोपाल यादव ने कहा है कि यह जांच का विषय है कि कार्यक्रम में प्रशासन पूरी तरह से तैयार क्यों नहीं था।

राम गोपाल यादव ने जिस भोले बाबा को लेकर बयान दिया है उसके सत्संग में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी हाजिरी लगा चुके हैं। ऐसे में राम गोपाल का बयान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा “देखिए हादसा तो हादसा ही होता है, सबरीमाला पर हो गया। हर जगह होता है, होता रहा है। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज्यादा भीड़ हो गई। आस्था इतनी थी भोले बाबा से लोगों को, इतनी ज्यादा भीड़ हो गई, और जब वो चले और पीछे लोग चले। जैसा कहा जा रहा है, हालांकि अब तो यह जांच का विषय है, सरकार इसकी जांच कर रही है। जांच करने के बाद सारी स्थिति सामने आएगी। ये हादसा है, साजिश नहीं, जैसा कुछ लोग कहने लगें। सरकार को SOP (कार्यक्रम संचालन प्रक्रिया) निर्धारित करनी चाहिए कि ऐसे कार्यक्रम हों तो उनमें कितनी भीड़ हो।”

हादसे के बाद से ही सत्संग कर्ता भोले बाबा गायब चल रहे हैं। सत्संग का आयोजन कराने वाले सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सेवादार भी घटना के बाद से ही गायब चल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर न्यायिक कमेटी गठित की है। और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना स्थल का भी दौरा किया तभी इस हादसे में गायल लोगों से भी मुलाकात की थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कासगंज में भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार दोपहर को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि भगदड़ उस दौरान मचा जब बाबा ने अपने अनुयायियों से आह्वान किया कि उनका चरण रज किसी भी कष्ट से मुक्ति दिलाएगा। जिसके बाद भक्तों में उनके चरण रज को लेने के लिए भगदड़ मची और स्थिति ऐसी हो गई कि 121 लोगों की मौत हो गई।