कांग्रेस पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टेट इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राजस्थान स्टेट इलेक्शन कमेटी में 29 नेताओं को जगह दी गई है। इस कमेटी में RPCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम अशोक पायलट, रघुवीर मीणा का नाम शामिल है।

और कौन-कौन शामिल?

कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट में रामेश्वर दुधी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल अंजाना, प्रताप सिंह खजारियावास, शाले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चंदाना, राजेंद्र यादव को भी जगह दी गई है।

गहलोत सरकार ने अपने 94 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किए: डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे चुनावी वर्ष में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं तथा कांग्रेस सरकार सुशासन देने में सक्षम नहीं है। डोटासरा ने दावा किया कि राज्य की मौजूदा अशोक गहलोत सरकार ने अपने 94 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी नेता कभी नोटबंदी, किसानों की आय दोगुनी करने, तीन कृषि कानून, भ्रष्टाचार खत्म करने के बारे में जवाब नहीं देते।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी अपने वादों के बारे में बात नहीं करती है और अनर्गल बयान देकर कांग्रेस और उसकी सरकारों को कोसने में लगे रहते हैं। डोटासरा ने कहा “विपक्षी बीजेपी अब चुनावी वर्ष में एक माहौल बनाने की चेष्टा कर रही है और यह साबित करने का कुप्रयास कर रही है कि राजस्थान में अपराध बढ रहे हैं, भ्रष्टाचार बढ रहा है। राज्य की वर्तमान सरकार अच्छा शासन नहीं दे पा रही है।लेकिन वे अपने प्रयास में सफल नहीं होंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी नेताओं को चुनौती देना चाहता हूं कि वे केंद्र और पिछली राज्य सरकार के चुनाव घोषणापत्र की तुलना करें। भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किये थे उनमें से नौ प्रतिशत वादे भी आज तक पूरे नहीं हुए जबकि राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने 94 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।”