राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने की अटकलों के बीच पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में मंगलवार रात 10 बजे बुलाई है। हालांकि विधायकों को मीटिंग के लिए कोई भी रीज़न नहीं बताया गया है। वहीं विधायक दल की बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब सचिन पायलट जयपुर में नहीं हैं।
बता दें कि आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान में मौजूद हैं। वहीं जगदीप धनखड़ के सम्मान में अशोक गहलोत की ओर से डिनर कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में सभी विधायकों को भी बुलाया गया है। लेकिन कांग्रेस विधायकों को डिनर के बाद मुख्यमंत्री आवास पर ही रुकने को कहा गया है। जबकि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए केरल में हैं, इसलिए वो इस मीटिंग में नहीं रहेंगे।
सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा, “सीएलपी की बैठक जब भी नेता (मुख्य सचेतक) के लिए सुविधाजनक होती है, बुलाई जाती है। विधानसभा सत्र चालू होने पर आमतौर पर एक सीएलपी बैठक बुलाई जाती है। विधायकों को कार्यवाही के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि सत्र के दौरान महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। पार्टी के विधायक रात को डिनर के लिए मौजूद रहेंगे, इसलिए उन्हें किसी अन्य दिन सीएलपी की बैठक में बुलाने के बजाय समय बचाने के लिए आज ही रुकने के लिए कहा गया है।”
कांग्रेस 22 वर्षों में अपना पहला अध्यक्ष पद का चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। दो गैर-गांधी नेता सांसद शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सोनिया गांधी ने शशि थरूर को कह दिया है कि अगर वो चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ सकते हैं। सोनिया ने भी अच्छे से चुनाव कराने के निर्देश दे दिए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार 24 सितंबर से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। चुनाव (यदि आवश्यक हो) 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। यदि चुनाव होते हैं तो परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर 2022 होगी।