दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मुखिया INDIA गठबंधन की बैठकों में तो सब ठीक होने की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस शासित राजस्थान में अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए गहलोत सरकार की कमियों पर जनता से बात की।

अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में एक जनसभा में लोगों से वादा किया किया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में 24 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनती है तो राज्य में पुराने सभी बिजली के बिल माफ होंगे और 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी, जिसमें राज्य के 90 फीसदी लोग कवर हो जाएंगे।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पता चला कि राजस्थान में 7 से 8 घंटे के पावर कट होते हैं। बिल आते हैं, बिजली नहीं आती। पहले दिल्ली में भी 8-8 घंटे के पावर कट लगते थे, अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। वहां जनरेटर और इन्वर्टर की दुकानें बंद हो गईं। पंजाब तो अभी 1.5 साल ही हुआ है, डेढ़ साल पहले के पंजाब से पूछ लो कितने लंबे-लंबे पावर कट लगा करते थे।”

‘सरकार बनने पर देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली’

आम आदमी पार्टी के मुखिया ने आगे कहा, “एक मौका दे दो राजस्थान वालों आपको भी 24 घंटे बिजली दिखा देंगे। 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त बिजली आएगी। हम 300 यूनिट बिजली हर परिवार को हर महीने देंगे, लगभग 90 फीसदी परिवार कवर हो जाते हैं इसमें। हम पुराने बिजली के बिलों को भी माफ कर देंगे।”

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के वादों की लिस्ट

  1. बिजली की गारंटी- 300 यूनिट तक घरेल बिजली बिल माफ, 24 घंटे बिजली सप्लाई
  2. शिक्षा की गारंटी- हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा का वादा। AAP का ऐलान सरकारी स्कूल बनेंगे शानदार, कच्चे अध्यापकों को परमानेंट किया जाएगा। पक्का
  3. हेल्थ की गारंटी- हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा, दवाई टेस्ट ऑपरेशन फ्री, सभी सरकारी अस्पताल बनेंगे शानदार
  4. भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी
  5. महिलाओं को गारंटी- 18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये स्त्री सम्मान राशि देने का वादा।
  6. शहीद सम्मान राशि की गारंटी- भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस का कोई जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये सम्मान राशि देने का वादा।