राजस्थान के अलवर में मंदिर ढहाए जाने के बाद जारी विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। अलवर में मंदिर गिराए जाने के मामले पर अब मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। विश्वास सारंग ने सीएम अशोक गहलोत को ‘औरंगजेब’ बताया है।

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अशोक गहलोत औरंगजेब बन गए हैं, वे हिंदुओं के मंदिरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। विश्वास सारंग ने कहा, “दो तरह की बातें इससे स्थापित होती हैं, जो कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता है वह हमें राजस्थान में दिखाई दी और निश्चित रूप से वह अशोक गहलोत नहीं औरंगजेब हैं। औरंगजेब की सरकार राजस्थान में चल रही है।”

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा, “याद रखिए, जब हनुमान का गदा चलेगा, तब सब ठीक हो जाएगा।” अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को गिराए जाने के मामले को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध जारी है। मंदिर तोड़े जाने से स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है। वहीं, अलवर में भाजपा ने सड़कों पर उतरकर मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा ने मंदिर फिर से बनाने की मांग की।

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?

अलवर मंदिर विवाद पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से पूछा है कि 300 साल पुराना मंदिर अतिक्रमण कैसे है, जिसे गिरा दिया गया। इस बीच, भाजपा के महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लाउडस्पीकर विवाद, हनुमान चालीसा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, “पांच राज्यों के चुनावों के बाद 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी, जिसके बाद विपक्ष में निराशा आई है और वह देश में इस तरह का वातावरण बनाना चाहते हैं। पूरे विश्व में पीएम मोदी की जो साख बढ़ी है, उससे भी कुछ लोग परेशान हैं। “

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “अगर हनुमान चालीसा पढ़ने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगता है तो भारतीय जनता पार्टी चुप कैसे बैठ सकती है। ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाने वालों के साथ ये लोग खड़े हो जाएंगे, ये राष्ट्रद्रोह नहीं है?”