राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में भी दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में कर्बला रोड पर बैठे दो युवकों के साथ बुधवार की रात को कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट की। अज्ञात युवकों की गिरफ्तारी की मांग पर लेकर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से इलाके में 33 थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
सांगानेर इलाके में हुई घटना के बारे में भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि अतिसंवेदनशील कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवक आजाद और सद्दाम पर बुधवार देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इलाके में अभी शांति है। मौके पर थाना में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और अधिकारी भी मौके पर जाकर लगातार गश्त लगा रहे हैं। पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जोधपुर में हुआ तनाव: इससे पहले 3 मई को ईद के दिन जोधपुर जिले में दो समुदायों के बीच झंडे लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद संप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया था। जानकारी के मुताबिक जिले के 10 जगहों पर तनाव की हिंसा हुई थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में उपद्रवियों के द्वारा पुलिस को भी पीटा गया था जबकि कई लोग घायल हुए थे। फिलहाल पूरे शहर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।
भाजपा और आरएसएस वाले हिंसा भड़का रहें: राजस्थान में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि आरएसएस और बीजेपी वाले राज्य में जगह-जगह आग लगा रहे हैं। इनकी साजिश तो राज्य में दंगे भड़काने की थीं।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि करौली से लेकर जोधपुर हिंसा में हमारी सरकार ने समय पर एक्शन ले लिया है। छुटपुट घटनाएं हो गईं, कहीं आगजनी हो गई। हिंसा करने वालों को पकड़ लिया है और हिंसा में शामिल लोग अब भागते फिर रहे हैं। हम किसी को भी छोड़ने वाले नहीं हैं। हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर राज्य में हिंसा ना हो।