कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने राजस्थान के दौसा में रविवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट एक नई पार्टी को लांच कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
राजेश पायलट ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि 23 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट का निधन हो गया था। आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। दौसा में जनसभा में बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा, “राजेश पायलट ने सेना के लिए काम किया और पाकिस्तान के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे। राजनीति में भी उन्होंने अपनी राय को मजबूत तरीके से रखा। मैंने हमेशा सम्मान और शिष्टाचार के साथ अपनी आवाज़ उठाई है। मैंने हमेशा दूसरों का सम्मान किया है।”
राजस्थान सरकार के कामों पर सचिन पायलट हमेशा टिप्पणी करते रहते हैं। इसको लेकर भी उन्होंने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, “जब मैं सरकार में था तो कोटा में कई छात्रों की मौत हुई थी। मैंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर हमारे शासन में कुछ कमी है तो दूसरों को दोष दिए बिना हमें इसे सुधारना चाहिए।” इससे पहले अफवाहें थीं कि सचिन पायलट 11 जून को एक नई पार्टी लॉन्च करेंगे। हालांकि सचिन पायलट ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की।
बता दें कि सचिन पायलट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सीएम पद के लिए कड़ा संघर्ष चल रहा है। इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी ने दोनों नेताओं के साथ बातचीत की थी। इसके बाद पार्टी ने कहा था कि दोनों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पर सहमति जताई है। कांग्रेस संगठन के प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने घोषणा की कि दोनों नेताओं ने एक साथ आने और आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमति व्यक्त की है।
इशारों-इशारों में दिया बड़ा संदेश
अपने पिता के बारे में बात करते हुए सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अपनी कर्मभूमि से उनका (राजेश पायलट) जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूँगा।” यानी सचिन पायलट ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि वे अपनी मांगों पर कायम है और पीछे हटने को तैयार नहीं है।