Rajasthan News: राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच अशोक गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) कहते हैं हम आ रह हैं कुर्सी खाली करो। मंत्री ने कहा कि उधार देकर गए थे क्या।

राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं हमेशा बीजेपी के लोगों से कहता हूं कि हिसाब आपको देना चाहिए और बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्स केंद्र ने बढ़ाया है। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कम्युनिकेशन कैप है, जिसका मुख्य कारण केंद्र सरकार है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की चर्चा और बात इसीलिए हो रही है कि कांग्रेस ही काम करती है, बीजेपी तो कुछ करती ही नहीं है।

खाचरियावास ने आगे कहा कि सचिन पायलट मेरे घर आ जाएं तो दिक्कत, नहीं आ जाएं तो दिक्कत। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हम आ रहे हैं, कुर्सी खाली करो। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उधार में देकर गए थे क्या, जो खाली करें, क्यों खाली करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में देखेंगे कि कौन, क्या करता है।

राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आदमी की हेल्थ को लेकर सब कुछ फ्री है: खाचरियावास

मंत्री ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि राजस्थान प्रदेश में खुशहाली हो। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कि आप जानते हैं कि हमारी सरकार जिस तरह मिलकर के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आदमी की हेल्थ को लेकर सब कुछ फ्री है। दवाई से लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लाट से लेकर सब फ्री है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 10 लाख तक का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जो लागू की है, उसका लाभ लोगों को मिल रहा है।

बता दें, अभी हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सचिन पायलट से मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर तलब किया था। गहलोत कैंप के मंत्री प्रताप सिंह खाचपरिवास ने सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद प्रताप सिंह खाचरियावास और पायलट की मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे है। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई थी। खाचरियावास गहलोत गुट के माने जाते हैं।