Rajasthan, Gujarat Coronavirus Live News Updates, Corona Cases District-Wise Today News Update: राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, लेकिन अब नागौर जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। राजस्थान में कोरोना के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 156 हो गई है। वहीं, राजस्थान में 156 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 6657 हो गई है। राजधानी जयपुर वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 17 और कोटा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी, बिहार की तरह राजस्थान में भी प्रवासियों के लौटने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। राजस्थान के 12 जिलों में प्रवासियों को चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। शनिवार तक राज्य में 1309 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Lockdown 4.0 Guidelines in Hindi
प्रदेश में लॉकडाउन के कारण कई परिजन अपने दिवंगत लोगों की अस्थि विसर्जित नहीं कर पाए। अब गहलोत सरकार ने इसके लिए निशुल्क बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले किसी भी परिवार के दो या तीन सदस्य निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।
देश में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिले, यहां क्लिक कर पढ़ें
गुजरात की बात करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना के 363 नए मामले सामने आए हैं और एक ही दिन में 29 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13273 पहुंच गया है। गुजरात में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 802 लोग कोरोना वायरस की चलते जान गंवा चुके हैं।
राज्य में अहमदाबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 9,724 हो गई। इनमें से 9,574 शहर से जबकि 150 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं। गुजरात में कोरोना के चलते होने वाली 802 मौतों में से 645 अकेले अहमदाबाद में हुई हैं।
राजस्थान के किशनगढ़ में कोरोना से बचने के लिए अनूठी पहल शुरू की गई है। यहां कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को घड़े पर संदेश लिखकर दिए जा रहे हैं। यहां लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
गुजरात उच्च न्यायालय को राज्य सरकार ने यह बताया है कि राज्य में अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम के तहत सिर्फ 7,512 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया और वे यात्रा भत्ता के लिये पात्र हैं। सरकार ने एक जनहित याचिका पर अपने लिखित जवाब में न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला और न्यायमूर्ति आई जे वोरा की खंडपीठ को शुक्रवार को यह जानकारी दी कि राज्य के श्रम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 22.5 लाख अंतरराज्यीय कामगार गुजरात में रहते हैं। इसमें कहा गया है , ‘‘ लेकिन 1979 का यह अधिनयिम सिर्फ 7,512 कामगारों पर लागू होता है , जिन्होंने अधिनियम के तहत पंजीकरण कराया था। ’’ इसमें कहा गया है , ‘‘22.5 लाख प्रवासी कामगारों में से ज्यादातर लोग खुद ही आये थे और अधिनियम की धारा 14 और 15 के तहत उनके लिये यात्रा एवं विस्थापन भत्ता लागू नहीं होता है। ’’
राजस्थान में कोरोना के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 156 हो गई है। वहीं राजस्थान में 156 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 6657 हो गई है।
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि गुजरात के अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ‘धमन-1 वेंटिलेटर’ के इस्तेमाल और उसके कथित तौर पर फर्जी पाए जाने के मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ विषय है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि ‘मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस मशीन को बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई करने के बजाय उसकी तारीफ क्यों कर रहे हैं?’ खेड़ा ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘4 अप्रैल 2020 को गुजरात के मुख्यमंत्री इस संकट काल में पहली बार गांधीनगर से अहमदाबाद पहुंचे और सिविल अस्पताल में धमन-1 का उद्घाटन किया।
यूपी, बिहार की तरह राजस्थान में भी प्रवासियों के लौटने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। राजस्थान के 12 जिलों में प्रवासियों को चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। शनिवार तक राज्य में 1309 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नये मामले सामने आए। इनमें नागौर में 17, कोटा में 10, झुंझुनू में छह, जयपुर में पांच, झालावाड़ में चार, धौलपुर में दोव बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर व अजमेर में एक एक नया मामला शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।
अहमदाबाद के पास ढोलका में दवा कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के कारखाने के तीन कर्मचारियों की कोराना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक कंपनी के उत्पादन एवं पैकेजिंग विभाग के कर्मचारी थे। इस महीने की शुरुआत में फार्मा कंपनी की ढोलका स्थित उत्पादन इकाई के कम से कम 26 कर्मचारी घातक वायरस से संक्रमित पाए गए थे। प्रवक्ता के अनुसार, एक मृत कर्मचारी को हाल ही में 20 अन्य लोगों के साथ घर में पृथक रखा गया था जबकि दो अन्य का सोला सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
प्रदेश में लॉकडाउन के कारण कई परिजन अपने दिवंगत लोगों की अस्थि विसर्जित नहीं कर पाए। अब गहलोत सरकार ने इसके लिए निशुल्क बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले किसी भी परिवार के दो या तीन सदस्य निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6654 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 137 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,25,101 हो गया है। इनमें से 69597 एक्टिव केस हैं और 3720 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 48 नए केस मिले हैं। इनमें से कोटा में 10, नागौर में 17, जयुपर में 5, झुनझुंनू में 6, झालावाड़ में 4, ढोलापुर में 2, भीलवाड़ा में एक, भरतपुर में एक, बांसवाड़ा में एक, अजमेर में एक केस मिला है।
शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 267 नये मामले सामने आए। इनमें पाली में 30, जयपुर में 29, डूंगरपुर में 27, नागौर में 27, जोधपुर में 21, कोटा में 20, सिरोही में 18, बाड़मेर में 14, उदयपुर में 12, बासंवाड़ा में नौ, धौलपुर व सीकर में आठ आठ, भीलवाड़ा में सात, अजमेर, झुंझुनू व जालौर में छह छह नये मामले भी शामिल हैं।
अहमदाबाद में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 9,724 हो गई। इनमें से 9,574 शहर से जबकि 150 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं।
गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। इस तरह अहमदाबाद राज्य में, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिला है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं। बृहस्पतविार शाम से 272 नये मरीज अहमदाबाद सिटी से तथा तीन मामले जिले के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए।
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को यहां कोरोना के 275 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सूरत में 29, वडोदरा में 21, साबरकांठा में 11, सुरेंद्रनगर में 5, गिरसोमनाथ में 4, गांधीनगर, खेड़ा, कच्छ, जूनागढ़ में 3-3 और आणंद और महसाणा में 2-2, राजकोट- वलसाड में एक-एक मामला सामने आया है।