राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 113 हो गयी है। इस बीच, संक्रमण के 174 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,988 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर और पाली में दो-दो जबकि अजमेर में एक और संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 113 हो गयी है।

जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, राज्य में सोमवार दोपहर दो बजे तक संक्रमण के 174 नये मामले आए, जिनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अजमेर में 12, अलवर में 11, कोटा-नागौर में नौ-नौ, सिरोही में सात, पाली-चित्तौड़गढ़ में पांच-पांच, जालोर व पाली में पांच-पांच तथा राजसमंद में चार नये रोगी शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग

राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। हालांकि, राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी।

Live Blog

07:53 (IST)12 May 2020
जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हुआ

जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, राज्य में सोमवार दोपहर दो बजे तक संक्रमण के 174 नये मामले आए, जिनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अजमेर में 12, अलवर में 11, कोटा-नागौर में नौ-नौ, सिरोही में सात, पाली-चित्तौड़गढ़ में पांच-पांच, जालोर व पाली में पांच-पांच तथा राजसमंद में चार नये रोगी शामिल हैं।

16:43 (IST)11 May 2020
जयपुर में अबतक 108 मौत हो चुकी हैं

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

16:25 (IST)11 May 2020
दो इतालवी और 61 ईरान से आए हुए लोग

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

15:49 (IST)11 May 2020
आज 84 नए मामले सामने आए हैं

राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक 3898 कोविड-19 केस मिल चुके हैं और इनमें सोमवार को अबतक 84 नए मामले मिले हैं। वहीं अबतक 108 मौत इस खतरनाक वायरस के संक्रामण से अपनी जान गवा चुके हैं। 

15:15 (IST)11 May 2020
उदयपुर में 46, जयपुर में 11 नए केस मिले

सोमवार में उदयपुर में 46, जयपुर में 11, अजमेर में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, पाली में पांच, राजसमंद और जालौर में चार-चार तथा कोटा में तीन नये मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।

13:52 (IST)11 May 2020
राजस्थान की कृषि मंडियों में हड़ताल 15 तक बढ़ी

कृषि उपजों की खरीद-बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में राजस्थान की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल पांच दिन और 15 मई तक बढ़ गयी है। इस शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर मंडी व्यापारी छह मई से हड़ताल पर हैं। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण हमने हड़ताल फिलहाल 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में आगे का फैसला भी सरकार के रुख पर निर्भर करेगा।