राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6227 हो गई है।वहीं राज्य में कोरोना के चलते 151 लोगों की मौत हो गई है।

इससे पहले बुधवार को राज्य में 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1642 संक्रमित हैं, इसमें 2 इटली के नागरिक शामिल हैं। वहीं जोधपुर में 1157 मामले हैं, इसमें ईरान से आए 47 लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259, डूंगरपुर में 211, पाली में 209, चित्तौड़गढ़ में 160, टोंक में 154, नागौर में 196, भरतपुर में 129, जालौर में 97, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 72, बीकानेर में 65, झुंझुनूं में 60, झालावाड़ में 50 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 49, राजसमंद में 53, सिरोही में 65, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 52, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

वहीं,देश में कोरोना वायरस के लगभग पांच हजार मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटकर आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 112359 पहुंच गया है। इसमें 63624 एक्टिव केस हैं और 3435 लोगों की मौत हो चुकी है।

Live Blog

01:38 (IST)22 May 2020
सरकार ने कृषक कल्याण शुल्क की दरों में की कटौती

राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को देर रात मंडी शुल्क में कटौती की घोषणा करते हुए किसानों को बड़ी राहत प्रदान की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि ज्वार, बाजरा, मक्का, जीरा, ईसबगोल सहित जिन कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क पचास पैसा प्रति सैकड़ा है उन पर कृषक कल्याण शुल्क की वर्तमान दर दो रूपए प्रति सैकड़ा के स्थान पर पचास पैसा प्रति सैकड़ा प्रभारित की जाए।इसी प्रकार तिलहन-दलहन, गेहूं सहित जिन कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क की दर एक रूपया तथा एक रूपया 60 पैसा प्रति सैंकड़ा है उन पर भी वर्तमान में प्रभारित दो रूपए प्रति सैकड़ा के स्थान पर एक रूपया प्रति सैकड़ा प्रभारित की जाए। उन को कृषक कल्याण शुल्क से मुक्त रखा जाएगा।

00:06 (IST)22 May 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 212 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत बृहस्पतिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 151 हो गयी है। इस बीच 212 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 6227 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ंिसह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जयपुर में दो व सीकर तथा भरतपुर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 151 हो गयी है।
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 75 हो चुकी है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत हो चुकी है।  हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

22:28 (IST)21 May 2020
राजस्थान में मरने वालों की संख्या 151

राजस्थान में इस समय कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केसेस की संख्या 2606 है। 6227 में से 3485 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं। राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 151 हो गया।

22:11 (IST)21 May 2020
पैदल चलते दिखे मजदूर तो एसडीएम और एसएचओ होंगे जिम्मेदार

राजस्थान में पैदल चल रहे मजदूरों को लेकर राज्य सरकार सख्त है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिया है कि राज्य की सड़कों पर कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चलना चाहिए। अगर पैदल चलते हुए दिखता है तो इलाके के एसडीएम और एसएचओ जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

20:11 (IST)21 May 2020
राजस्थान से 355 बसों में 13224 लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके है।

18:42 (IST)21 May 2020
सीएम गहलोत ने की स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट डॉक्टरों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान कोरोना मरीजों में 57% की रिकवरी रेट के साथ सभी राज्यों में शीर्ष पर है। यह हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मरीजों की इच्छा शक्ति की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया है।

17:34 (IST)21 May 2020
किन जिलों में कितने मरीज

राजस्थान के उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259, डूंगरपुर में 211, पाली में 209, चित्तौड़गढ़ में 160, टोंक में 154, नागौर में 196, भरतपुर में 129, जालौर में 97, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 72, बीकानेर में 65, झुंझुनूं में 60, झालावाड़ में 50 मरीज मिले हैं। 

15:04 (IST)21 May 2020
131 पॉज़िटिव केस मिले हैं और तीन की मौत हो चुकी है

आज राजस्थान में 131 पॉज़िटिव केस मिले हैं और तीन की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 18 लोगों ने आज रिकवरी किया है और 41 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6146 हो गई है। जिसमें से 2527 एक्टिव केस हैं, 3422 लोगों ने रिकवरी किया है और 3041 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 150 लोगों की मौत हो गई है।

14:46 (IST)21 May 2020
प्रवासी मजदूरों को निशुल्क गेहूं दिया जाएगा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौट रहे मजदूरों को मई और जून में प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं निशुल्क दिया जाएगा। यह लाभ ऐसे प्रवासी मजदूर को दिया जाएगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं हैं। इनके अलावा दूसरे राज्यों के मजदूर जो बेरोजगार हो गए हैं और अपने राज्यों में नहीं गए, उन्हें भी यह लाभ मिलेगा। 

14:26 (IST)21 May 2020
होम क्वारैंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारैंटाइन में भेज दिया जाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या अधिक है, वहां क्वारैंटाइन व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएं। बाहर से आए लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारैंटाइन किया जाए। होम क्वारैंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारैंटाइन में भेज दिया जाए।

14:12 (IST)21 May 2020
100 से अधिक श्रद्धालु सरोवर में स्नान और पूजा करने पहुंचे

लॉकडाउन के कारण बीते 2 माह से सूने पड़े पुष्कर सरोवर के घाटों पर आज से रौनक लौट आई। गुरुवार को 100 से अधिक श्रद्धालु सरोवर में स्नान और पूजा करने पहुंचे। इनमें अधिकतर लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कर गंगाजलि की पूजा करने आए। इसके अलावा कुछ लोग सरोवर में भी अस्थियां विसर्जन करने पहुंचे। 

13:43 (IST)21 May 2020
आज इन इलाकों से मिले पॉज़िटिव मामले

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 83 नए केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 28, उदयपर में 10, नागौर और जयपुर में 8-8, राजसमंद और बीकानेर में 6-6, अलवर में 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनू और बाड़मेर में 2-2, झालावाड और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, यूपी से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6098 पहुंच गई। भरतपुर, जयपुर और सीकर में आज 1-1 संक्रमित की मौत भी हुई।

12:56 (IST)21 May 2020
प्रवासियों के कारण 11 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

प्रवासियों के आने के कारण प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए पाली, सिरोही,बीकानेर,जालौर,बाड़मेर,जोधपुर,राजसमंद,उदयपुर,भीलवाड़ासीकर व नागौर जिलों में राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रभारी बनाया है। ये अधिकारी अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के क्वारंटीन,हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य मामलों पर निगरानी रखेंगे।

12:31 (IST)21 May 2020
राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना से प्रभावित

राजस्थान में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। राजस्थान में प्रवासियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना चिंता का विषय बन गया है। राजस्थान में 33 में से 32 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है।

12:01 (IST)21 May 2020
किस जिले में हुई कितनी मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में 78 हुई। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 13, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

11:19 (IST)21 May 2020
स्कूल और कॉलेजों खुलेंगे लेकिन छात्र नहीं आएंगे

राजस्थान में लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज स्कूलों, कॉलेजों और मॉल के कार्यालयों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। छात्र स्कूल और कॉलेजों में नहीं जा पाएंगे, इसी तरह मॉल के अंदर स्थित कार्यालय खोले जा सकते हैं।

11:01 (IST)21 May 2020
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचिरवास ने कहा 'मजदूर यूपी सरकार की हठधर्मिता के शिकार हुए'

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचिरवास का कहना है कि, मजदूर यूपी सरकार की हठधर्मिता के शिकार हुए हैं। राजस्थान बॉर्डर से बसों को उत्तरप्रदेश नहीं जाने दिया गया। इसकी वजह से यूपी सरकार ने फिटनेस, परमिट और अन्य अनुमतियों को बताया, जबकि भारत सरकार ही मार्च अंत में आदेशजारी कर जरुरी अनुमति प्रदान करने की अवधि को जून महीने तक बढ़ा चुकी है।

10:04 (IST)21 May 2020
कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6098 हो गई है। जिसमें से 2527 एक्टिव केस हैं और 150 लोगों की मौत हो गई है।

09:24 (IST)21 May 2020
सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट के बाद गृह विभाग ने जेलों के लिए निर्देश जारी

जयपुर में जिला जेल और सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट के बाद गृह विभाग ने जेलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। जेल में ले जाने से पहले सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जेल में शिफ्ट किया जा सकेगा। अभियुक्त की गिरफ्तारी के समय उसे कैप और मास्क पहनाया जाएगा। तलाशी के समय मास्क और दस्तानों का प्रयोग किया जाएगा।

08:49 (IST)21 May 2020
4 लोगों की मौत

बुधवार को सर्वाधिक 25 नए मरीज जयपुर से और 22 नए मरीज डूंगरपुर से मिले। इसके अलावा 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें से तीन ने जयपुर के थे जबकि एक मौत बाहरी राज्य के व्यक्ति की हुई। अब तक कुल 147 माैतें हाे चुकी हैं।

07:57 (IST)21 May 2020
बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए

राज्य में बुधवार को 170 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए। राजस्थान में अब एक्टिव केस 2464 हैं. यहां कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6015 हो गया है। राजस्थान में वापस आने वाले प्रवासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक प्रवासी को 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटीन करना होगा।

07:31 (IST)21 May 2020
राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा से वापस लौटी बसें

कांग्रेस द्वारा प्रवासी कामगारों के लिए राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर भेजी गयी सैकड़ों बसें बुधवार शाम से लौटने लगीं। बसों की वापसी को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पार्टी का विवाद खत्म होने का संकेत माना जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी भी हुयी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार फंसे हुए प्रवासी कामगारों की घर वापसी के लिए मदद का उपयोग नहीं करना चाहती तो पार्टी उन 1,000 बसों को वापस ले रही है जिनकी व्यवस्था उसने की थी।

06:27 (IST)21 May 2020
टिड्डी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में टिड्डी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के लिये मुख्य सचिव डी बी गुप्ता को निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में टिड्डी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्ष भी टिड्डी के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, इस बार टिड्डी के प्रकोप कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। गहलोत ने निर्देश दिए कि 11 जिलों में प्रवासी श्रमिकों के अधिक आगमन के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारी टिड्डी आक्रमण को लेकर भी चर्चा करें। वे जिला कलेक्टरों से विस्तृत जानकारी लेकर राज्य सरकार को अवगत कराएं, ताकि इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।

06:08 (IST)21 May 2020
राजस्थान रोडवेज ने 37 श्रमिक स्पेशल बसे संचालित की

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की है। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बुधवार को अजमेर- हाथरस 1,सरवाड़- शिवपुरी 1,केकड़ी- हाथरस 1,केकड़ी -श्यौपुर 1,बीकानेर-शिवपुरी 3, झुंझुनू- ग्वालियर 2,प्रतापगढ़- ग्वालियर1, उदयपुर -सोलन2 ,कोटा -हाथरस 3,जयपुर -हाथरस 17 ,डूंगरपुर-हाथरस2,जयपुर-मुरेना2अलवर-मुरेना1 के लिए बस संचालित कर 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

05:20 (IST)21 May 2020
राजस्थान के बूंदी जिले से दो हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक अपने घर भेजे गये : प्रशासन

राजस्थान के बूंदी जिले का प्रशासन अबतक दो हजार से अधिक श्रमिकों को वापस उनके घर भेज चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसी प्रकार 1200 से अधिक प्रवासी श्रमिक देश के अन्य हिस्सों से यहां वापस आये हैं। बूंदी के कलेक्टर ए एस नेहरा ने बताया कि प्रशासन ने अब तक देश के 26 राज्यों के 3,117 प्रवासी श्रमिकों में से 2,310 की वापसी की सुविधा सुनिश्चित की।

04:24 (IST)21 May 2020
मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने राजस्थान की जनता के लिये क्या किया : कटारिया

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने बुधवचार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताना चाहिए कि मौजूदा संकट में उन्होंने जनता के लिए क्या किया। कटारिया ने कहा,'' मुख्यमंत्री को बयानबाजी करने की बजाय आमने सामने आकर बताना चाहिए कि उन्होंने राजस्थान की जनता के लिये क्या किया है।'' कटारिया ने आरोप लगाते हुए कहा की राज्य सरकार ने खुद के ख़जÞाने से कुछ नहीं किया और मुख्यमंत्री सहायता कोष से जनता का कोई भला नहीं हुआ।

22:26 (IST)20 May 2020
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,015 हो गई है। इसमें 147 मौतें और 3000 डिस्चार्ज लोग शामिल हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

21:54 (IST)20 May 2020
राजस्थान में कोरोना के 170 मामले

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए और इसके अलावा कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही चार लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए। 

21:54 (IST)20 May 2020
राजस्थान में कोरोना के मामले 6 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए और इसके अलावा कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही चार लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,015 हो गई है। इसमें 147 मौतें और 3000 डिस्चार्ज लोग शामिल हैं। राजस्थान  के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

20:56 (IST)20 May 2020
कोरोना से जंग के लिए केंद्र की तरफ से राजस्थान को कितने पैसे

केंद्र सरकार की तरफ से सबसे अधिक पैसे यूपी और बिहार को मिले हैं। यूपी के हिस्से में 8255.19 करोड़ रुपए आए हैं, जबकि बिहार को 4631.96 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं राजस्थान को कोरोना से जंग लड़ने के लिए 2752.65 करोड़ रुपये मिले हैं।

19:39 (IST)20 May 2020
राज्य में कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 143

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक नागौर में 17, डूंगरपुर में 11, झुंझुनू में आठ, सीकर में आठ, उदयपुर में तीन, जयपुर में दो नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 143 हो गयी है। 

18:28 (IST)20 May 2020
6000 के करीब पहुंचा आंकड़ा

राजस्थान में मंगलवार को रिकॉर्ड 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। वहीं, बुधवार को सुबह 9 बजे तक 61 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 143 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमितों की संंख्या 5906 हो गई है।

17:18 (IST)20 May 2020
दोपहर 2 बजे तक कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2436 हो गई है

राजस्थान में 20 मई के दोपहर 2 बजे तक कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2436 हो गई है। राजस्थान में 20 मई को दोपहर तक अजमेर से 3, बारां से 1, चित्तौड़गढ़ से 7, डूंगरपुर से 22, जयपुर से 4, जालौर से 11, झालावाड़ से एक, झुंझुनू से 8, जोधपुर से 10, कोटा से 6, नागौर से 17, सीकर से 9, सिरोही से 4, उदयपुर से 3 और एक अन्य यूपी से पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

16:49 (IST)20 May 2020
प्रवासियों की वापसी एक चुनौती पेश करती है

स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, प्रवासियों की वापसी एक चुनौती पेश करती है और सरकार ने इसलिए क्वारंटीन को अपनी प्राथमिकता के रूप में निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग क्वारंटीन सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।  राज्य मंत्री ने स्थानीय प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि उनके संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त सुविधाएं हों। 

15:38 (IST)20 May 2020
935 प्रवासी पॉजिटिव पाये गए

प्रदेश में अब तक सामने आए 5906 मरीजों में से 3354 की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो गई है।  इनमें से 2929 को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। उसके बाद अब प्रदेशभर में 2409 एक्टिव केस हैं। बुधवार को विभिन्न स्थानों पर 17 मरीज रिकवर हुए हैं। राजस्थान में अब जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उनमें प्रवासियों की संख्या ज्यादा है। अभी तक 935 प्रवासी लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

14:37 (IST)20 May 2020
54 हजार 533 सैंपल लिए जिसमें से अबतक 5906 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं


चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 54 हजार 533 सैंपल लिए जिसमें से 5906, पॉजिटिव दो लाख 44 हजार 955 नेगेटिव तथा दो हजार 386 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

14:12 (IST)20 May 2020
आठ जिलों ने हर किसी को चौंकाया

प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना के मामलों ने हर किसी को चौंका दिया है। इनमें अब तक 200 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। आठ जिलों में अजमेर 259, डूंगरपुर में 222, जयपुर में 1642, जोधपुर में 1110, कोटा में 337, नागौर में 213, पाली मे 209 और उदयपुर में 420 संक्रमित मिल चुके हैं।

13:49 (IST)20 May 2020
बस मामले में कानूनी रूख अपना सकती है कांग्रेस

प्रवासी मजदूरों के बसों को यूपी बॉर्डर पर रोकने को लेकर राजस्थान- यूपी सरकार सरकार के बीच चल रहा घमासान नया मोड़ ले सकता है। प्रियंका गांधी की पहल पर कांग्रेस की करीब 1000 बसों को राजस्थान की भरतपुर बॉर्डर पर रोकने के कारण कांग्रेस लगातार नाराजगी और तीखे तेवर दिखा रही है। अब कांग्रेस जल्द ही इस संबंध में कानूनी रूख अपना सकती है। इस बात के संकेत भरतपुर से विधायक और राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने पत्रकारों को दे दिए हैं । उन्होंने कहना है कि यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव,गृह विभाग ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिखकर बसों को भेजने के लिए कहा था , मगर जब कांग्रेस की बसें यूपी बॉर्डर पर पहुंची तो यूपी सरकार उनके लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं।

13:23 (IST)20 May 2020
राज्य के किस जिले में कितने केस

उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259, डूंगरपुर में 211, पाली में 209, चित्तौड़गढ़ में 160, टोंक में 154, नागौर में 196, भरतपुर में 129, जालौर में 97, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 72, बीकानेर में 65, झुंझुनूं में 60, झालावाड़ में 50 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 49, राजसमंद में 53, सिरोही में 65, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 52, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।

13:08 (IST)20 May 2020
श्रमिक विशेष बसें चलाए जाने की योजना, बढ़ेगा खतरा

कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों और प्रदेश के पैदल जा रहे मजदूरों के लिए जयपुर से अगले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रमिक विशेष बसें चलाए जाने की योजना है। ऐसे में आने वाले सामनी में कोरोना का खतरा और बढ़ने की संभावनाएं हैं।