Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। हर व्यक्ति इस दौर से गुजरता ही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में सब को एकसाथ लेकर चलना पड़ता है। हालांकि, बहुत सारे लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं।
वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव ही है। हर शख्स इससे गुजरता है। इसमें किसी भी व्यक्ति के सामने तीन चीजें आती हैं और वह पद, मद और कद है। उन्होंने आगे कहा कि पद और मद कभी भी स्थाई नहीं होते हैं और कद स्थाई होता है। वसुंधरा ने कहा कि राजनीति में अगर किसी पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद काफी कम हो जाता है।
मदन में पद का मद नहीं आएगा
वसुंधरा राजे ने कहा कि आजकल के लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन ने मेरे साथ काम किया है और उनमें कभी भी पद का मद नहीं आएगा। राजे ने आगे कहा कि उनकी नजर में अगर कोई बड़ा पद है तो वह केवल जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास ही है। इसको कोई भी व्यक्ति छीन ही नहीं सकता है।
वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा है कि मदन राठौड़ इस नारे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वह सभी को साथ में लेकर चलेंगे। राजे ने यह भी कहा कि यह काफी मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें कामयाब भी नहीं हो पाए हैं।
बीजेपी के विशाल परिवार का हिस्सा बनने का मौका मिला- वसुंधरा राजे
राजे ने कहा कि मुझे इस बार का भरोसा है कि मदन राठौड़ अपनी भूमिका को सही से निभाएंगे और पूरी लगन से काम करेंगे। वसुंधरा राजे ने कहा कि हम सब की मेहनत से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं मन से काम करता है। विचारधारा की मशाल को आगे लेकर जाता है। मुझे भी विशाल परिवार के सदस्य बनने का सौभाग्य मिला है और बीजेपी हमारा परिवार है। वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने मदन राठौड़ जैसे ईमानदार कार्यकर्ता को राजस्थान बीजेपी की कमान सौंपी है।