राजस्थान के गंगानगर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से हाथापाई की और उनके कपड़े फाड़ दिए। बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। घटना गंगानगर जिले के गंगासिंह चौक पर हुई जहां आंदोलन कर रहे कुछ किसानों ने वहां से गुजर रहे बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से हाथापाई की। घटना में मेघवाल का कुर्ता भी फट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पुलिस व कुछ अन्य किसान नेताओं ने बीच-बचाव कर मेघवाल को वहां से बाहर निकाला। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। दरअसल बीजेपी ने किसानों की सिंचाई पानी की मांग व राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर धरना आयोजित किया था। वहीं केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने इलाके में बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा कर रखी है।
बीजेपी के कार्यक्रम में मौजूद रहे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है। श्रीगंगानगर में बीजेपी का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की नाकामी का आलम यह रहा कि असामाजिक तत्वों ने दलित नेता कैलाश मेघवाल पर जानलेवा हमला कर दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।’’
भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने श्री गंगानगर, राजस्थान में किसानों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनर्गल बयानबाज़ी की एवं किसानों के लिए आपत्तिजनक भाषा/अपशब्दों का प्रयोग किया।
वहां से भागते वक़्त धक्कम-धक्की में उनके कपड़े फट गए।@PawanGhadsana @comredamraram @RanjeetGKS pic.twitter.com/hYXTVuT7X0
— Sangha/ਸੰਘਾ/संघा (@FarmStudioz) July 30, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करें एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।’’ वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान में कहा कि मेघवाल के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
वहीं किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमराराम ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया, ‘‘किसानों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करोगे तो किसान स्वागत तो करेगा नहीं।’’
मालूम हो कि इससे पहले बीजेपी के एक पूर्व विधायक के साथ राजस्थान-हरियाणा सीमा पर शाहजहांपुर में कथित तौर पर हाथापाई की गई और उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया गया था। बीजेपी के पूर्व विधायक एवं सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर के साथ यह घटना हुई थी।