Raj Thackeray On Pak film: पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) की भारत में रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार (28 दिसंबर, 2022) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने सिनेमा हॉल मालिकों को महाराष्ट्र में रिलीज होने जा रही पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी है।

मनसे (Maharashtra Navnirman Sena) ने ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios), मूवीटाइम सिनेमा (Movietime Cinema), अगस्त एंटरटेनमेंट (August Entertainment) और तिलक एंटरटेनमेंट (Entertainment) सहित विभिन्न सिनेमा हाउस को पत्र भेजा है, जिसमें पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की प्रस्तावित रिलीज के लिए विरोध जताया गया है।

‘पाकिस्तान फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को सिनेमाघर न करें रिलीज’

पत्र में कहा गया है, ‘हमारे ध्यान में आया है कि पाकिस्तान में बनी और पाकिस्तानी अभिनेताओं द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) को जानबूझकर जल्द ही महाराष्ट्र में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।’ पत्र में आगे कहा गया कि हमें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि पाकिस्तान लगातार भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों को कैसे अंजाम दे रहा है। इन आतंकवादी कार्रवाइयों में हमारे कई सैनिक, पुलिस बल और नागरिक मारे गए हैं। हालांकि हम समय-समय पर इसका विरोध करते रहे हैं।” साथ ही, हम आपसे आग्रह कर रहे हैं कि इस पाकिस्तानी फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करें।

30 दिसंबर को फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ होगी भारत में होगी रिलीज

एक निजी मीडिया को सूत्रों ने बताया कि फिल्म के 30 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

10 साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होगी

वहीं दस साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होगी। फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की भारत में रिलीज को लेकर राजेंद्र सिंह ज्याला ने कहा है कि इस फिल्म को पंजाब और दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में आईनॉक्स में दिखाया जाएगा, जहां पंजाबी बोलने वाले लोग हैं।

पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस साल 13 अक्टूबर में रिलीज हुई

बता दें, पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस साल 13 अक्टूबर को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने देश में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में हमजा अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून अब्बासी, अली अजमत और अदनान जाफर भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। फिल्म को पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब सराहा गया है।