Rahul Gandhi In Amethi In 2024 Election: लंबे समय से नेहरू गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही अमेठी (Amethi) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी (Congress) 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको अमेठी से फिर उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी नेता अजय राय (Ajai Ray) ने बुधवार को अमेठी के गौरीगंज (Gauriganj) स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा, “गांधी-नेहरू परिवार के अमेठी से पुराने पारिवारिक संबंध हैं, इसे कोई कमजोर नहीं कर सकता। राहुल गांधी अमेठी से 2024 में चुनाव लड़ेंगे।” हालांकि इसको लेकर अभी तक राष्ट्रीय नेतृत्व से कोई बयान नहीं आया है।
2019 के चुनावों में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी 2019 के चुनावों में भाजपा की स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से हार गए थे। उससे पहले उन्होंने लगातार तीन बार अमेठी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उनसे पहले संजय गांधी (Sanjay Gandhi), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी अमेठी से जीते थे। राय ने 2014 के साथ-साथ 2019 में भी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
प्रयागराज से शुरू प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा अमेठी पहुंची
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)’ अभी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके बाद यह अगले साल तीन या चार जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। उससे पहले कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई जगह-जगह पर प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा छह प्रांतीय प्रमुख भी नियुक्त कर रखे हैं। राय ने बताया कि पिछले 11 दिसंबर से उनके नेतृत्व में प्रयागराज से शुरू की गई भारत जोड़ो प्रादेशिक यात्रा कौशांबी, प्रतापगढ़ होते हुए बुधवार 14 दिसंबर को अमेठी पहुंची है। उनका कहना था कि अमेठी जिले में यह यात्रा 25 किलोमीटर लंबी है।
अमेठी में यह यात्रा जनपद मुख्यालय गौरीगंज कस्बे से घूम कर लोदी बाबा होते हुए वरना टीकर और काजी पट्टी पहुंची। यहां के बाद यात्रा सुल्तानपुर पहुंचेगी। वहां से जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली,भदोही, सोनभद्र होते हुए अंत में वाराणसी में 22 दिसंबर को वह समाप्त होगी।
राय ने कहा कि भाजपा सरकार में हर जगह तनाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था, आज वह सही साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में जीएसटी को लेकर भय व्याप्त है। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी आज से नहीं, काफी समय से भारतीय जनता पार्टी का तन-मन-धन से समर्थन करता आ रहा है, जबकि आज वह प्रताड़ित हो रहा है।