भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पंजाब में पार्टी के प्रभारी प्रभात झा ने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी और अकाली दल का गठबंधन जारी रहेगा और दोनों दल मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। झा ने गुरुवार शाम को बताया, ‘‘पंजाब में अकाली दल के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। अकाली दल से हमारे अटूट संबंध है और जनता ने इस गठबंधन को एक बार नहीं, बल्कि दो बार समर्थन दिया है। इसलिये हम गठबंधन के तहत ही पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। हम सभी कार्यकर्ता वहां खूब काम कर रहे हैं और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में अकाली दल और भाजपा की सरकार फिर से बनेगी।’’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की तैयारी के सवाल पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा और बसपा से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की इलाहाबाद की कार्यकारिणी बैठक और सभा में उप्र की हो रही दयनीय हालत पर वहां के लोगों ने साफ शब्दों में न सपा, न बसपा, अब सिर्फ भाजपा का नारा दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा इस उत्तरी राज्य में सरकार बनायेगी।’’