पंजाब से राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं और नामी उद्योगपतियों को मनोनीत करने के आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सफाई दी और कहा कि हम पर आरोप लगाना विपक्षी दलों का काम है। राज्यसभा के सभी 5 मनोनीत सदस्य आम लोग हैं। पार्टी पर आरोप लगाया जा रहा है कि जिन्हें मनोनीत किया गया है, वे बड़े और पैसे वाले लोग हैं।

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा चुनावों के लिए पांच प्रत्याशियों को लेकर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के अलावा बाकी के नामांकन ‘‘पंजाब के साथ विश्वासघात’’ है। आम आदमी पार्टी ने 31 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आप विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामांकित किया है। पार्टी के सभी पांचों प्रत्याशियों ने सोमवार को यहां पंजाब विधानसभा परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किए।

सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरीज, यह टिमटिमा रही है…हरभजन अपवाद है, बाकी बैटरीज हैं और यह पंजाब के साथ विश्वासघात है।’’ आप के सभी पांच उम्मीदवारों का संसद के उच्च सदन के लिए चुना जाना तय है, क्योंकि पार्टी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीती हैं। राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है। मतगणना भी उसी दिन की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूर्ण की जानी है।

ट्विटर पर अमरांदरम @Amrandram·नाम के एक यूजर ने लिखा, “आम आदमी का नगाड़ा बजायेंगे, फिर नौटंकी करेंगे, फिर वह सारे करम करेंगे, ढकोसले और ढोंग के फिर कहेंगे दूसरी पार्टियां भी तो यही करती है तथाकथित स्वघोषित त्याग आदर्शवाद के ढोंग करने वाले ढोंगी आम आदमी के नाम पर आन्दोलन के दौरान अरे हम सांस भी जनता से पूछ कर लेंगे आन्दोलन के ढोंगी।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दावे पर यूजर्स ने कड़े सवाल पूछे। एक यूजर ने पूछा कि “लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल कॉमन मैन कब से हो गए।” एक अन्य यूजर ने पूछा कि जब ये कॉमन मैन हैं तो एक्स्ट्रा आर्डिनरी कौन है?