Punjab Accident: पंजाब के मोहाली (Mohali) में शनिवार (31 दिसंबर) को एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा हो गया है। बता दें कि निर्माणाधीन छत गिरने से कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि यह हादसा मोहाली के खरड़ के सेक्टर 126 में हुआ है। वहीं हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया।
बताया जा रहा है कि यहां शॉपिग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि शनिवार को तमिलनाडु से भी हादसे की खबर सामने आई, जहां पटाखों की एक दुकान में आग लगने से दुकान के मालिक और तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
तमिलनाडु में पटाखे की दुकान में विस्फोट:
शनिवार को स्थानीय पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु में नमक्कल जिले के एक पटाखे की दुकान में विस्फोट के चलते दुकान के मालिक और तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस मकान में कथित रूप से पटाखे रखे हुए थे।
इस हादसे में हुई मौतों पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और सभी घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।
हादसे को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि सुबह करीब चार बजे अचानक विस्फोट हुआ। इसमें जिसमें मोहनूर में एक मकान और आसपास के कुछ अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा चार व्यक्ति घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए जानकारी दी, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि लाइसेंस धारक तिल्लई कुमार (37) ने अपने घर में पटाखा क्यों रखा हुआ था।”
हादसे में तिल्लई कुमार, उनकी मां सेल्वी (57) और पत्नी प्रिया (27) की जान चली गई। अधिकारी ने कहा कि कुमार की चार साल की बेटी इस हादसे में बाल-बाल बच गई। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के चलते कुमार के पड़ोस में रहने वाली 70 वर्षीय एक महिला की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने घटना में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया और कहा कि मामले की जांच चल रही है।