Delhi Police New Year Advisory: दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। यह एडवाइजरी 31 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 1 जनवरी 2023 तक मान्य रहेगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस के 18 हजार जवान दिल्ली की सड़कों पर तैनात किए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें दिल्ली की सड़कों पर 18000 जवानों के साथ जांच के लिए 16 सौ से ज्यादा पिकेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 12100 मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन और 2074 बाइक सवार पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे।
नए साल का जश्न मनाने के दौरान जो वाहन ट्रैफिक नियमों को तोडेंगे उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर 300 से ज्यादा अरेस्ट स्क्वाड यानी गिरफ्तारी दलों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के अलावा ड्रंक एंड ड्राइविंग, स्टंट, ओवरस्पीडिंग और रेश ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
कनॉट प्लेस (Connaught Place) के लिए किए गए खास इंतजाम
दिल के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आप अपने वाहन से कनॉट प्लेस की तरफ जा रहे हैं तो अपनी एंट्री 8 बजे से पहले सुनिश्चित कर लें क्योंकि 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नए साल की पूर्व संध्या पर सबसे ज्यादा निगरानी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए बरती जाएगी। जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टीम एल्कोमीटर का इस्तेमाल करेगी। दिल्ली में ड्रंक एंड ड्राइविंग के मामलों की पहचान करने के लिए 125 प्वाइंट्स की पहचान की गई है जहां दिल्ली पुलिस की मोबाइल टीम को लगाया गया है।
इसलिए नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकलने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आप नशे की हालत में न हों वरना ये शौक आपको भारी जुर्माने के साथ साथ हवालात की सैर भी करवा सकता है।
कनॉट प्लेस (Connaught Place) में पार्किंग के लिए दिल्ली पुलिस का प्लान
कनॉट प्लेस में आने वाहनों की भीड़ के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से कुछ प्वाइंट्स बनाए गए हैं जिसमें गाड़ियों की पार्किंग के लिए मंडी हाउस, पटेल चौक, डीडीयू मार्ग, मिंटो रोड पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन, बंगाली मार्केट, हेक्सागोन लेन और केजी मार्ग पर पार्किंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं। इन पार्किंग प्वाइंट्स पर पार्किंग की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तय की गई है।
India Gate के लिए दिल्ली पुलिस का प्लान
अगर आप इंडिया गेट की तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए निकल रहे हैं तो दिल्ली पुलिस उधर जाने वाले ट्रैफिक को हेक्सागन की तरफ डायवर्ट कर सकती है जिससे आपका प्लान खटाई में पड़ सकता है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मौसम खराब मौसम को देखते हुए अपनी एडवाइजरी में कोहरे की स्थिति में लोगों से कम स्पीड में वाहन चलाने की अपील की है ताकि कोहरे में ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।