पैगंबर पर टिप्‍पणी करने के बाद सुर्खियों में आईं नूपुर शर्मा को अब कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है। राजस्थान के झालावाड़ से कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने शुक्रवार (17 जून, 2022) को नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली निकाली। उन्होंने कहा कि भारत की बेटी के साथ पूरा हिंदू समाज खड़ा है।

कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने कहा कि एक टीवी डिबेट के अंदर जो एक विषय उठा था, जिसमें कोई बात भी नहीं थी। उसको पूरे देश में ऑल्ट न्यूज का जो फैक्ट चेकर है जुबैर खान, जो फैब्रिकेटेड न्यूज बनाता है। उसके माध्यम से नूपुर शर्मा को एक समुदाय के समक्ष एक विलेन के तौर पर प्रस्तुत कर दिया गया। जिसके बाद नूपुर शर्मा और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने, बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।

शर्मा ने कहा कि झालावाड़ का ब्राह्मण समाज समेत पूरा हिंदू समाज आक्रोशित होकर उन धमकियों का विरोध करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों से जरा भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। उस भारत की बेटी के साथ संपूर्ण हिंदू समाज खड़ा है।

वहीं श्रीनगर में शुक्रवार ( 17 जून, 2022) को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल की पैगंबर के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मद्देनजर बंद रहा। इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में पुराने शहर के इलाकों और लाल चौक सिटी सेंटर और उसके आसपास ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अधिकारियों के अनुसार इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहन चल रहे थे। बता दें, बीते शुक्रवार ( 3 जून, 2022) को कानपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बाद हिंसा हुई थी। जिसमें प्रशासन ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद मध्य पूर्व के देशों कतर, सऊदी अरब, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया था और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बीजेपी की इस कार्रवाई के बात AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मेरे कहने पर बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन नहीं लिया, जब खाड़ी देशों में आवाज उठी, तब कार्रवाई की गई।