सीमा पर बने हालात से देश में तनाव को लेकर सिविल इंजीनियरिंग के एक प्रोसफेसर के सवाल करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बदसलूकी की। मामला वाचना पितामाह डॉ, पीजी हलकट्टी इंजीनियरिंग कॉलेज कर्नाटक के जिले विजयापुरा का है।कॉलेज के प्रोसफेसर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए देश में युद्ध का माहौल बनाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने दबाव वाले इस माहौल में इमरान खान के कदम की तारीफ की थी । यह बात एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी और उन्होंने इस प्रोफेसर को घुटनों पर लाकर माफी मंगवाई।
फेसबुक की यह पोस्ट अब डीटिल कर दी गई है। हालांकि अभी भी एबीवीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रोफेसर संदीप वाथर को निंलंबित कर दिया जाए।कॉलेज ते प्रिंसिपल वीपी हग्गी का कहना है कि वाथर को अबतक सस्पेंड नहीं किया गया है। मंगलवार को कॉलेज खुलेगा तो इस संबंध में पत्र जारी किया जाएगा।बता दें कि यह कॉलेज बीजापुर लिंगायत डेवेलेपमेंट एजुकेश सोसायटी द्वारा संचालित है जो कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस लीडर एमबी पाटिल का है।
क्या लिखा था फेसबुक पोस्ट में-
फेसबुक पोस्ट जिसे लेकर बवाल हो रहा है । पाकिस्तान के साथ बन रहे युद्ध जैसे हालात को लेकर उन्होंने बीजेपी और अन्य राइट विंग के लोगों से सवाल करते हुए लिखा था, जो कुछ चल रहा है उसमें सबसे समझदार कौन नजर आ रहा है ? भक्तों तुम? तुम लोग लाखों लोगों की मौत के जिम्मेदार होगे अगर ये हालात युद्ध में तब्दील हो जाते हैं तो। बीजेपी पूरी तरह से बेशर्म हो गई है।वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने मामले पर कहा कि यह तो अपने देश को तोड़ने और पड़ोसी मुल्क की तारीफ है। खैर यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब एबीवीपी ने इस तरह का उग्र बर्ताव किया हो ऐसा पहले भी कई मामलों में देखा जा चुका है।