ISRO Chandrayaan-2 Vikram Lander: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां बुधवार को एक शख्स तिरंगा झंडा लेकर यमुना ब्रिज पर चढ़ गया। इस दौरान जब लोगों ने उससे नीचे उतरने की अपील की तो उसने कहा कि जब तक इसरो (ISRO) चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के विक्रम लैंडर (Vikram lander)से संपर्क नहीं कर लेता तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। हालांकि बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे क्रेन की मदद से नीचे उतार लिया गया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांडा थाना क्षेत्र के भौसरा नरोत्तम गांव का निवासी रजनीकांत 16 सितंबर को प्रयागराज यमुना पुल के पिलर नंबर 18 पर देर शाम को चढ़ गया था। इस दौरान उसके हाथ में तिरंगा झंडा भी था। इसके बाद रजनीकांत को उतारने की लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं उतरा।

National Hindi News, 19 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यही नहीं मंगलवार को भी पुलिस और स्थानीय लोगों का प्रयास असफल रहा और वह ऊपर ही बैठा रहा। जिसके बाद बुधवार को क्रेन बुलाकर पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। उसका कहना था कि जब तक चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का संपर्क ISRO से नहीं हो जाता, तब तक मैं चंद्रदेव से प्रार्थना करता रहूंगा।

लोगों की भीड़ जमा हो गई: दो दिन से पुल पर चढ़े रजनीकांत को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को भीड़ हटाने के लिए लाठियां तक फटकारनी पड़ीं। बता दें कि रजनीकांत को पल से उतारने के बाद नैनी कोतवाली भेज दिया गया। जहां एसएसआई ने बताया कि उसका शांतिभंग में चालान किया जाएगा।

पहले किया ये कारनामा: गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रजनीकांत ने ऐसा कोई कारनामा किया है। पिछले साल भी वह पुल पर चढ़ गया था, तब उसने मांग की थी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उसके गांव में गोशाला बनवाएं।