राजस्थान (Rajasthan) में भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) की एंट्री से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों के बीच पोस्टर विवाद (Poster Controversy) शुरू हो गया है। राजस्थान के झालावाड़ में पायलट समर्थकों द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए कई पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में राहुल के साथ पायलट की बड़ी सी तस्वीर लगायी गई है। वहीं गहलोत की बहुत छोटी सी तस्वीर लगाई गई है। इसको लेकर गहलोत समर्थक भड़क गए और उन्होंने सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाने की कोशिश की। जबकि कुछ दिन पहले ही 29 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने दोनों नेताओं के हाथ खड़े करवाते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है।
बढ़ता जा रहा है पोस्टर
एक तरफ कांग्रेस बड़े मंचों से यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सबकुछ ठीक है लेकिन इन दोनों के समर्थकों के बीच सब कुछ सही नजर नहीं आ रहा है। पायलट के समर्थक पहले से ही अपने नेता की लगाई गई तस्वीर वाले पोस्टरों के ऊपर पीसीसी समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टरों का विरोध करते देखे गए। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के पहले दोनों गुट के समर्थक यात्रा के रास्ते पर पोस्टर लगाने लगे। यह मामला तब और तूल पकड़ने लगा, जब पीसीसी समर्थक बैनर और होर्डिंग लगाने के लिए शनिवार को झालावाड़ पहुंचें।
जहां उन्होंने बिना अनुमति के पायलट समर्थकों द्वारा बुक की गई जगह पर पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद पायलट गुट के समर्थक मौके पर पहुंच कर और महंगा रेट देकर साइट बुक करने की बात कहकर विरोध करने लगे।
पुलिस ने शांत कराया विवाद
विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों गुटों के समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। दोनों गुटों के बीच सबकुछ ठीक रहे, इसके मद्देनजर पुलिस की भी तैनाती कर दी गई थी। वहीं झालावाड़ शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।
इन रास्तों से गुजरेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
आज शाम यानी 4 दिसंबर को भारत जोड़ों यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के चऊंली गांव से प्रवेश करेगी। अगले दिन 5 दिसंबर को यह यात्रा सुबह 6 बजे आगे बढ़ेगी। जिसके बाद 7 और 8 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा कोटा से गुजरेगी, 9 दिसंबर को बूंदी जिले के केशोरायपाटन स्थित गुड़ली गांव में एंट्री होगी।
दौसा से अलवर होते हुए यह यात्रा 19 दिसंबर की सुबह 7 बजे हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी। इस दौरान दो दिनों का ब्रेक भी प्रस्तावित है।
बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से यह यात्रा शुरू हुई है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से होते हुए यह यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंच रही है। कांग्रेस के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा 26 जनवरी 2023 को करीब 3500 किलोमीटर की दूरी पूरी कर कश्मीर पहुचेंगी और यह यात्रा का आखरी पड़ाव होगा।
