बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार तड़के सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुलिस मित्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास का घेराव किया। सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया।

स्थायी नौकरी और उचित मानदेय की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में बिहार के पुलिस मित्र राबड़ी देवी के आवास के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव के वादे पर सवाल उठाए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी बिहार के लगभग सभी जिले से आए हैं।

तेजस्वी यादव से फरियाद: राबड़ी आवास के बाहर हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से पहले भी कई बार निवेदन और फरियाद की है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब सरकार में हैं और कहीं ना कहीं उन लोगों का इस बार कल्याण होगा इसलिए वे सभी डिप्टी सीएम से फरियाद लगाने आए हैं।

सरकार बदलते ही बदली नीति: पुलिस मित्रों का कहना है कि वो जब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नहीं मिलेंगे तब तक राबड़ी आवास के बाहर से नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ने दस लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। पुलिस मित्रों ने कहा कि वो लोग काम तो करते हैं लेकिन मानदेय नहीं मिलता है। उन लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, आज तक स्थायीकरण नहीं किया गया। पुलिस मित्रों ने कहा कि उनसे कहा जाता था कि सरकार बदलेगी तो आपका काम हो जाएगा। कभी सरकार बदल जाती है तो कभी इनकी नीति बदल जाती है।

पुलिस मित्रों की मांग सुनने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आवास से बाहर निकले और उनकी मांगों को सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द ही सारी मांग पूरी की जाएंगी। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर एक पोस्टर लगा था। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की फोटो लगी थी और लिखा था, ‘मुस्कुराइए, आप रोजगार वाली सरकार में हैं।’