झारखंड के देवघर जिले में शुक्रवार को पुलिस की बस ने स्कूटी सवार छात्राओं का टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सावर दो अन्य छात्र घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि शहर में तनाव फैल गया।
स्कूल छात्र की मौत
मामले में एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे टाउन थाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल के पास हुआ। कैस्टेयर टाउन में स्थित यह स्कूल झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 250 किलोमीटर दूर है।
देवघर के उपायुक्त (डीसी) विशाल सागर ने कहा कि जब एक शख्स अपने दोपहिया वाहन पर तीन छात्रों को स्कूल ले जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई। उपायुक्त (डीसी) विशाल सागर ने आगे कहा, ‘‘दोपहिया वाहन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। बस जेएपी (झारखंड सशस्त्र पुलिस) की बताई गई है।
दो अन्य छात्र घायल
दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि घायल हुए दो अन्य छात्रों का यहां इलाज चल रहा है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘ बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जांच के अन्य तथ्य जुटाए जा रहे हैं। हम इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। ’’ इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और बस में तोड़फोड़ की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर हल्का लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल इलाके में तनाव है।
यूपी हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर सरायभागवानी गांव के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार विशाल (25) उसकी पत्नी मनीषा (23) तथा मां सरिता देवी (50) गौरीगंज बाजार जा रहे थे कि तभी यह घटना हुई। सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी लोग थाना क्षेत्र के गढामाफी गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गौरीगंज की तरफ से आ रहे डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीनों लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद डंपर चालक ने वाहन लेकर भागने का कोशिस की मगर उसे थाना मुंशीगंज की पुलिस ने पकड़ लिया।
