PM Modi Security Breach: जनवरी, 2022 में पीएम मोदी के पंजाब दौरे के वक्त प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (25 अगस्त) को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने समिति की रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा कि फिरोजपुर एसएसपी कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे। इस मुद्दे पर टाइम्स नाऊ चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान तहसीन पूनावाला ने कहा कि मिस्टर मोदी और बीजेपी देश के लिए हानिकारक हैं।
डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार ने तहसीन पूनावाला से कहा कि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कहा कि रैली में कोई नहीं आया था, बसें खाली थीं इसलिए ये सब ड्रामा किया गया। क्या आपको नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, कल कोई होगा और परसों कोई और। पर यह एक संवैधानिक पद है, प्रधानमंत्री एक देश का प्रमुख होता है जो वहां की जनता का प्रतिनिधित्व करता है और उसकी जान खतरे में डाली गयी थी।
इसके जवाब में तहसीन पूनावाला ने कहा, “मिस्टर मोदी और भाजपा देश के लिए हानिकारक हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि पीएम और वर्तमान सरकार पेगासस मामले में सहयोग करने से इनकार कर रही है। और ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलना पूरी तरह से एंटी-नेशनल है।”
एसपीजी को तुरंत एक्शन लेना चाहिए था: तहसीन पूनावाला ने आगे कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई लेकिन उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा एसपीजी का होता है। वह संचार के दूसरे माध्यमों पर भी निर्भर नहीं करते, उनका अपना कम्यूनिकेशन चैनल होता है। माना कि ये लोकल पुलिस की गलती थी लेकिन एसपीजी को तुरंत एक्शन लेना चाहिए था और काफिले को यू- टर्न लेने को कहना चाहिए था।”
एसएसपी कर्तव्य निभाने में विफल रहे: वहीं, दूसरी ओर इस मामले पर सुनवाई के दौरान अदालत ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट को पढ़ा। इसमें कहा गया कि फिरोजपुर एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में विफल रहे। रिपोर्ट में कहा गया कि पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे। सीजेआई ने रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा कि फिरोजपुर के एसएसपी को दो घंटे पहले बताया गया था कि प्रधानमंत्री उस रास्ते से प्रवेश करेंगे, उसके बाद भी वह सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए।
यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले का है। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर-मोगा रोड पर एक फ्लाईओवर पर फंस गया था। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया था। पईएम मोदी को बगैर कार्यक्रम किए दिल्ली लौटना पड़ा था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई में जांच कमेटी बनाई थी।