प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में थे। यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पीएम ने कानपुर में एक जनसभा के दौरान विकास की कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।

इसी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर जब कार्यक्रम में आई एक बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने कुछ क्षणों के लिए अपना भाषण रोक दिया। दरअसल यह बच्ची पीएम मोदी का चित्र लेकर जनसभा में पहुंची थी और उसे लेकर खड़ी हुई थी।

प्रधानमंत्री की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने मंच से कहा, “ये बेटी कब से खड़ी है चित्र लेकर के, थक गई होगी। जरा SPG के लोग इस बेटी से वो चित्र ले लीजिए।”

शुभम द्विवेदी की पत्नी और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बात? मृतक के पिता बोले- बहुत भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने मंच से बच्ची को कहा- थैक्यू

इस लड़की को धन्यवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “थैक्यू बेटा, बहुत बढ़िया – शानदार चित्र बनाकर लाई हो आप… तुम्हारा नाम पता लिख दीजिए, मेरे ऑफिस के लोग अभी आएंगे ले लेंगे, मुझे पहुंच जाएगा बेटा… बहुत-बहुत धन्यवाद आपका।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले एक बच्चे की तरफ इशारा करते हुए कहा, “ये इधर एक बालक कब से हाथ उठा रहा है। तेरे कंधे पर दर्द होगा आज, थक जाओगे।” इस दौरान बच्चा लगातार पीएम की तरफ हाथ हिलाता रहा और इशारे में उनसे कहा कि नहीं थकेगा।

कानपुर में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, इसने दुनिया को स्वदेशी हथियारों और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत दिखाई। पूरी दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में हमारी बेटियों और बहनों का आक्रोश देखा है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में सैकड़ों मील अंदर जाकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।

पीएम ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने ऐसा पराक्रम दिखाया जिसने पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाने और युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर कर दिया। भारत अब परमाणु बम की धमकी से नहीं डरेगा और न ही उस आधार पर कोई निर्णय लेगा।

कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को धमकी, मेक इन इंडिया का जिक्र… PM मोदी की बड़ी बातें