PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। शुक्रवार को वे बिहार के मोतिहारी पहुंचे जहां पर उन्होंने ना सिर्फ बिहार को करोड़ों रुपये की सौगात दी बल्कि उनकी तरफ से चुन-चुन कर विरोधियों को भी निशाने पर लिया गया। एक तरफ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की तो व हीं दूसरी तरफ उन्होंने यूपीए काल को भी याद किया। उनकी तरफ से दावा हुआ कि मोतिहारी का विकास मुंबई की तर्ज पर किया जाएगा। यहां जानते हैं कि पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-
- पीएम मोदी ने मोतिहारी का जिक्र करते हुए कहा कि ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन के इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी।
- बिहार के विकास की बात करते हुए पीएम ने बोला कि 21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के वास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा और भागीदारी बढ़ रही है। पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं। जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है।
- बिहार के भविष्य के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बंगलुरू की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें।
- यूपीए कार्यकाल को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है।
- एक बड़ा दावा करते हुए पीएम मोदी ने यहां तक कहा है कि इस समय नॉर्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर की आबादी है, उससे ज्यादा घर हमने पीएम आवास के जरिए दे दिए हैं।
- बिहार के लोगों का आभार जताते हुए पीएम ने कहा कि आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।
- पीएम आवास को लेकर एक और बड़ा दावा करते हुए पीएम ने बोला कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है।
- पीएम मोदी ने आरजेडी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले तो बिहार में लालटेन का दौर था, लेकिन अब जाकर यहां विकास का दौर शुरू हो चुका है। एनडीए काल पूरे पिछड़े समाज को प्राथमिकता दी जा रही है।
- बिहार के लोगों को आगाह करते हुए पीएम मोदी ने बोला कि कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं। लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते। इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है।
- विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है। राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।