उद्योगों को बढ़ावा देने और कारोबारियों को आकर्षित करने के गुजरात सरकार के कार्यक्रम ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019’ को नौवां संस्करण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। 18 से 20 जनवरी तक चलने वाली इस समिट का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गांधीनगर में होने वाले इस कार्यक्रम में कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेंगे। हालांकि पाकिस्तान में इसमें शामिल नहीं है।
ये दिग्गज होंगे शामिलः राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुताबिक इस बार समिट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं। समिट में 1200 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा इसमें पांच देशों के प्रधानमंत्री और 21 देशों के वित्तमंत्री भी मौजूद रहेंगे। भारत से मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल जैसे दिग्गजों को भी बुलाया गया है। वहीं ग्लोबल कंपनियों में बीएएसएफ, डीपी वर्ल्ड, सुजुकी, वेनगार्ड समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में ही हुई थी।
पाकिस्तान क्यों नहीं है समिट का हिस्साः प्राप्त जानकारी के मुताबिक समिट के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेजा गया था। गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के मुताबिक वीजा नहीं मिलने की वजह से वे समिट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कराची से आए एक प्रतिनिधिमंडल को सिर्फ अहमदाबाद तक का ही वीजा मिला था। दरअसल पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में पूरे देश के बजाय किसी खास शहर या निश्चित इलाके के लिए ही वीजा मिलता है।
उड़ती कार आकर्षण का केंद्रः वाइब्रेंट गुजरात में इस बार नीदरलैंड की एक कंपनी उड़ती कार का मॉडल पेश करेगी। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी फर्म अशोक लेलैंड अपनी पहली फुल कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक बस भी लॉन्च करने जा रही है। इसका अनावरण खुद प्रधानमंत्री करेंगे। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक सेग्मेंट के वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं चला रही है।
तीन दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्रीः पीएम मोदी तीन दिनों तक गुजरात में ही रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर के अलावा हजीरा और सिलवासा भी जाएंगे। इस दौरान वे कई राष्ट्रप्रमुखों से मुलाकात करेंगे। वे कई परिजनाओं और अस्पताल के साथ-साथ शॉपिंग मेले का भी उद्घाटन करेंगे।