भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) उनकी तारीफ की है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कभी अभिनंदन का अर्थ होता था कांग्रेचुलेशन लेकिन अब उसका अर्थ ही बदल जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे गौर से देखती है। बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि देश को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। 130 करोड़ भारतीयों के लिए हमारी सेना एक प्रेरणा है।

दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली में आयोजित ‘कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तानी हिरासत से रिहा हुए विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे गौर से देखती है। भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनंदन का अर्थ होता था ‘congratulations’ और अब अभिनन्दन का अर्थ ही बदल जाएगा।”

पीएम मोदी ने किया ट्वीट- शुक्रवार को अभिनंदन की वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका स्वागत है कमांडर अभिनंदन। देश को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। 130 करोड़ भारतीयों के लिए हमारी सेना एक प्रेरणा है। रतलब है कि अभिनंदन को उस समय पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था जब हवाई संघर्ष के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था।

कार्यक्रम में क्या बोले मोदी- पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं। टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे मध्यम वर्ग के पास घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसा बचे और घर की कीमतें भी कम हों। जीएसटी ने भी रियल एस्टेट के कारोबार को ग्राहकों और खरीदारों दोनों के लिए आसान किया है। हाल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को कम किया गया है। किफायती घरों पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है।