Vande Bharat Train Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी नगर से अहमदाबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद ट्रेन में सफर किया। पीएम मोदी के साथ इस यात्रा में रेलवे परिवार के कई लोग, कुछ महिला उद्ममी और युवा भी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के सहयात्री रहे। यह ट्रेन देश की तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’के तहत बनाया गया है। इस ट्रेन के सभी पार्ट्स स्वदेशी हैं जो कि भारत में ही बनाए जा रहे हैं।
@jadon412 नामका एक अन्य ट्विटर यूजर लिखता है, ‘एक बहुत महंगा टिकट है इसका गरीब को कोई फायदा नही होने वाला इसका यह कमाल सरकार है गरीब के लिए कोई योजना ही नहीं है इसके पास’ वहीं @dms_142001 नामका एक और यूजर लिखता है, ‘योजना है न इस सरकार के पास ,योजना ये है की गरीबी खत्म करने के लिए गरीब को ही खत्म कर दो जो ये सरकार कर रही हैं।’ वहीं इस ट्रेन के उद्घाटन की तस्वीरों को पीएमओ ने जैसे ही शेयर किया इस पर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए। एक @nitinwidlove नामका ट्विटर यूजर लिखता है, ’27 सालों से गुजरात के लिए मोजी जी का महान प्रयास। गुजरात में मोदी जी के श्रेष्ठ मार्गदर्शन में बेहतर हो रहा है। इसलिए वे 27 साल से गुजरात में मजबूती से खड़े हैं।’
जानिए क्या होगी इस वंदे भारत की खासियत
गुजरात की राजधानी गांधीनगर से महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई गई इस ट्रेन में जिसे न्यू वंदे भारत के नाम से जाना जा रहा है, में 16 कोच होंगे। ये ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इस ट्रेन का इंजन सेल्फ प्रोपेल्ड है। इसके दरवाजे ऑटोमेटिक हैं। इसमें वातानुकूलित चेयरकार है जो घूमने वाली होगी। ये चेयर 180 डिग्री तक घूम सकती है। ये पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है। ये महज 52 सेकेंड में ही 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड हासिल कर सकती है।
क्या होगा किराया
एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया (खानपान सहित)
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 2505 रुपये
मुंबई सेंट्रल से सूरत- 1665 रुपये
मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 2190 रुपये
चेयर कार का किराया (खानपान सहित)
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 1385 रुपये
मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 1230 रुपये
मुंबई सेंट्रल से सूरत- 950 रुपये