Nitish Kumar Son Appeal: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सियासी सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे बिहार की पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाले हैं। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने लोगों से जेडीयू को विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की। इतना ही नहीं निशांत कुमार ने अपने पिता को फिर से सीएम बनाने की भी अपील की है।

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह सिंह वैद्य, शहीद मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी, शहीद नाथुन सिंह यादव एवं ड़ूमर सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी मौके पर निशांत कुमार ने कहा कि इस साल पहली बार मीडिया से रूबरू हुआ हूं। बिहार के लोगों और नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, ‘हो सकेगा तो पिताजी को, उनकी पार्टी को आप सब जनता वोट करें, फिर से लाएं। वह अच्छा काम करेंगे।’

विपक्ष ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

इस बीच, विपक्ष ने उनकी टिप्पणियों को नीतीश कुमार के घटते प्रभाव के तौर पर देखा है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने आरजडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के हवाले से कहा, ‘यह भावनात्मक अपील सीएम की घटती जन अपील को उजागर करती है। नीतीश कुमार को हट जाना चाहिए और अपने बेटे को बागडोर सौंप देनी चाहिए।’ उन्होंने पूछा, ‘अगर एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है और एक आईएएस अधिकारी का बेटा आईएएस अधिकारी बनता है, तो एक राजनेता का बेटा राजनेता क्यों नहीं बन सकता?’ कांग्रेस के राजेश राठौर ने निशांत की टिप्पणी को एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति बताया। उन्होंने अनुमान लगाया कि नीतीश कुमार राज्य की राजनीति में एक अहम बदलाव की योजना बना रहे हैं। आने वाले महीनों में हम अप्रत्याशित मोड़ देख सकते हैं।

नीतीश कुमार को दही-चूड़ा भोज पर बुलाकर चिराग पासवान खुद हो गए गायब

बीजेपी ने किया समर्थन

टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी निशांत की टिप्पणी के साथ में मजबूती से खड़ी है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो काम किया है, वह बेमिसाल है। निशांत का बयान उनके पिता की कामयाबी को बताती है। नीतीश कुमार बिहार और राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के अहम भागीदार हैं। बीजेपी ने अपनी दिल्ली यूनिट के विरोध के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू को एक सीट दी।  नीतीश कुमार ने ठुकराया लालू यादव का ऑफर पढ़ें पूरी खबर…