अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही दिवाली पर दिल्ली में नई तरह की राजनीति का दौर शुरू हो गया है। अयोध्या की तर्ज पर ही उन्होंने दिल्ली में एक अस्थायी राम मंदिर का निर्माण करवाया है। इसको लेकर उन्होंने एक विज्ञापन जारी किया है। उसमें भगवान श्रीराम की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। विज्ञापन में “दिल्ली की दिवाली- भगवान श्री राम का स्वागत दिल्ली के अंदाज में” लिखा है।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी@srinivasiyc ने विज्ञापन को ट्वीट कर लिखा है, “जय सियाराम इस विज्ञापन में प्रभु श्री राम कहां हैं?” इस ट्वीट पर एक यूजर नदीम राम अली@NadeemRamAli ने जवाब देते हुए लिखा, “जब मैंने आज का न्यूज़ पेपर उठाया तो उसमें लक्ष्मी जी गणेश जी और सरस्वती जी की तस्वीर छपी थी। अम्मी ने देखते ही कहा बेटा यह लोग देवी देवताओं की तस्वीर छाप देते हैं जो गलत हैं अब कल को यह न्यूज़ पेपर सड़क पर पड़ा होगा और देवी देवताओं की बेदवी होगी।”

साथ ही आगे उन्होंने लिखा, “यह कांग्रेसी हमेशा से देवी देवताओं का अपमान करतें हैं इसलिए भगवान राम की तस्वीर न होने पर सीना पिट रहे हैं।अगर भगवान राम की तस्वीर छपती तो उस तस्वीर की बेदवी होती क्योंकि न्यूज़ पेपर लोग रद्दी में बेच देते हैं और समोसे जलेबी वालों की दुकान पर पहुंचता हैं।”

दुर्गेश पांडेय नाम के एक अन्य यूजर@sivampand ने कमेंट किया, “इस दीपावली आप अयोध्या और पूरे यूपी में कितने भी दिए जला लो! पिछले पांच सालों से हमारे घर में ,हमारे जीवन में सिर्फ अंधकार है! ये अंधकार सिर्फ उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की देन है इसको दूर करने वाला कोई नहीं है!”

अंकुर सराफ @AnkurSaraf9 ने लिखा, “अरे। प्रभु श्री राम तो अयोध्या से बाहर ही नहीं निकल पाते” स्वेट्स@iswets ने लिखा, “अरविंद केजरीवाल सरकार ने विज्ञापनों पर जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कुल मिलाकर केजरीवाल सरकार ने पिछले दो वर्षों में विज्ञापन में 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। मार्च -अक्टूबर के खर्चों के लिए नया आरटीआई फाइल करना पड़ेगा।”

विशाल गोयल नाम के एक यूजर @विशालगोयल28 ने लिखा, “राम दीवाली पर उचित विश्राम करके निकलेंगे..इस बीच आप भव्य मंदिर के स्थल का आनंद ले सकते हैं।”

कुछ ही दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या गए थे और वहां पर दर्शन पूजन के बाद घोषणा की थी कि वे अपने नागरिकों को अयोध्या की तीर्थयात्रा मुफ्त में कराएंगे।