Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद में अपने कथित अपमान के बाद जो बयान दिया है, उसका सीधा असर RJD नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर पड़ सकता है। पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी के मर्जी के खिलाफ जाकर पूर्णिया से चुनाव लड़ा और जीता था। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके तुरंत बाद ही सीएम फेस के लिए दलित और मुस्लिम नेताओं के नाम आगे बढ़ा दिए।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई थी। इसमें पप्पू यादव को भी बुलाया गया था। बैठक में पप्पू यादव ने कहा है कि वो बिहार चुनाव में किसी भी भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो भी भूमिका उन्हें दी जाएगी, वे उसे ईमानदारी से निभाएंगे।

आज की बड़ी खबरें

CM फेस के लिए दिया दलित और मुस्लिम नेता का नाम

मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कमी नहीं है। पप्पू यादव ने सीएम पद के लिए कांग्रेस नेताओं के नाम का जिक्र कर दिया। इसके तहत उन्होंने बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और सांसद तारिक अनवर के नामों का जिक्र किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस पप्पू यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रमुख प्रचारकों की लिस्ट में शामिल कर सकती है।

‘आपके कामों की वजह से लोग मुझ पर उंगलियां उठाते हैं’, एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के नेताओं को दी वॉर्निंग

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार का हुआ था अपमान

बता दें कि बिहार चुनाव की रणनीति पर विचार करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश यूनिट की मीटिंग की थी। इसमें प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावेरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हाल ही में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन के कदम के खिलाफ जब विपक्ष ने बिहार बंद बुलाया गया था।

वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर चुनाव आयोग क्यों पहुंचे हिमंता के अधिकारी? समझिए असम में NRC से क्या है कनेक्शन

ट्रक में नहीं चढ़ने दिया

इस बिहार बंद में पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं ने ट्रक में चढ़ने दिया था। उस ट्रक में राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक शामिल थे। आरोप है कि आरजेडी की प्लानिंग की वजह से पप्पू यादव को ट्रक में नहीं चढ़ने दिया गया था।

पप्पू यादव के उस अपमान के बाद उन्होंने पहली बार राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई नाराजगी तो नहीं जताई लेकिन सीएम फेस के तौर पर राजेश राम और तारिक अनवर का नाम आगे करके तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है।

बीजेपी में 90 के दशक में हुए शामिल, मुश्किल समय में किया संघर्ष; जानें कौन हैं हरियाणा के होने वाले नए राज्यपाल आशिम घोष

सांसद पप्पू यादव छोड़ सकते हैं कांग्रेस, सुनिए जनसुराज प्रमुख पीके का बयान?