Bihar News: बिहार की राजनीति में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक जाना-पहचाना नाम है। पप्पू यादव अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार बिहार तक से खास बातचीत में पप्पू यादव के निशाने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ गए। इस दौरान पप्पू यादव ने दावा करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास करोड़ों रुपये कहां से आता है।

अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 40 करोड़ रुपये का काम करते हैं, लेकिन 400 करोड़ का विज्ञापन करते हैं। यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब गुजरात जाएंगे तो 40 लाख रुपये पंजाब का खर्च करवाएंगे। यादव ने मौजूदा राजनीति को भी लेकर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि विधायक, सांसद और राज्यसभा सांसद कैसे बनते हैं और इसके लिए कितने पैसों की जरूरत होती है।

पप्पूू यादव ने कहा कि विधायक, सांसद बनने के लिए राजनेता 10, 25, 50 करोड़ फिक्स कर देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक राज्यसभा सदस्य सौ करोड़ रुपये में बनता है। यादव ने आगे कहा कि आज तक जो मैंने राजनीति है, वो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से की है। उन्होंने कहा कि मेरी बुआ की अमेरिका में बड़ी फैक्ट्री है, उनका अमेरिका में नाम है। जब कभी ऐसी जरूरत पड़ती है तो वो मेरी हेल्प करती हैं।

बता दें, पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए आप सरकार के मंजूरी देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को बधाई दी थी। केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आती है तो आप सरकार वहां भी ऐसा ही करेगी। केजरीवाल ने नई पेंशन योजना को ‘अनुचित’ करार देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए और पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

वहीं 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है। इससे पहले 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2017 में हुए थे। वहीं अक्टूबर महीने के अंत तक गुजरात चुनाव की घोषणा हो सकती है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है।