BJP Slams AAP Delhi Education Model: भाजपा नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार (29 अगस्त, 2022) को प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम लोग अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति के घोटाले को सामने ला रहे हैं। वो कहते हैं कि मनीष सिसोदिया बहुत अच्छे शिक्षा मंत्री है। न्यूयॉर्क टाइम्स में उनकी खबर छपती है।

भाटिया ने कहा कि आज हम केजरीवाल की पाप सरकार के खिलाफ एक और घोटाला सामने ला रहे है। स्वास्थ्य और आबकारी के बाद अब शिक्षा में भी घोटाला है। उन्होंने कहा कहा कि दिल्ली शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए अपने मौजूदा स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण के लिए बजट बढ़ाया।

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग को 2020 में भेजी गई केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नई निविदा जारी किए बिना निर्माण लागत में 326 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की, जो मूल निविदा राशि से 53 प्रतिशत अधिक है।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूल के बुनियादी ढांचे से संबंधित आंकड़ों को बढ़ाने के लिए शौचालयों को कक्षाओं के रूप में गिनाया। उन्होंने कहा कि आप का शिक्षा मॉडल वास्तव में एक ‘जबरन वसूली मॉडल’ था।

भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल के डीएन में है: गौरव भाटिया

भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल के डीएनए में है। यह आप सरकार नहीं, बल्कि पाप की सरकार है। उन्होंने कहा कि अरविद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने सवाल पूछा- यह पैसा कहां गया? क्या यह आपकी जेब में गया, अरविंद केजरीवाल जी? क्या आपने रिपोर्ट पर ध्यान दिया? आपने इस पर क्या कार्रवाई की?” उन्होंने कहा, ‘आपको, आपकी पार्टी और आपके भ्रष्ट मंत्रियों को देश के कानून के तहत दंडित किया जाएगा। आपको बख्शा नहीं जाएगा।”

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने तब कहा कि वे मौजूदा स्कूलों में और अधिक कक्षाओं का निर्माण करेंगे। कमरों की संख्या 2,400 से बढ़ाकर 7,180 कर दी गई थी। निर्माण लागत में 90 तक की वृद्धि की गई थी।

सीवीसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाटिया ने कहा कि 6,133 कक्षाओं के मुकाबले केवल 4,027 अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, 194 स्कूलों में 160 शौचालयों की जरूरत के मुकाबले करीब 37 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च से 1,214 शौचालयों का निर्माण किया गया।

केजरीवाल ने शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं छोड़ा: आदेश गुप्ता

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए पूछा कि दिल्ली सरकार ने ढाई साल तक सीवीसी की रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है। आपने शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं बख्शा। केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का सिलसिला चला रही है।”