दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर रेड की है, उसके बाद से ही गुजरात में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत चार फीसदी बढ़ गया है। अरविंद केजरीवाल ने आगे हंसते हुए कहा कि अगर यह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे, उसके बाद गुजरात में हमारा वोट 6% बढ़ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं सिसोदिया दो बार गिरफ्तार हो गए तो सरकार ही बन जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने खुद के ऊपर और अपने विधायकों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों की जानकारी देते हुए कहा, “16 केस इन्होंने मेरे ऊपर किए थे जिसमें से 12 में बरी हो चुका हूं। मनीष सिसोदिया के ऊपर इन्होंने 13 केस किए थे, जिसमें 10 में वह बरी हो चुके हैं। सत्येंद्र जैन के ऊपर 4 केस किए थे, जिसमें से दो में वह बरी हो गए हैं। दिनेश मोहनिया के ऊपर 10 केस किए थे, जिसमें 9 में वह बरी हो चुके हैं। इस तरह से हमारे पास सभी 49 विधायकों की लिस्ट है, जिसके ऊपर उन्होंने केस किए थे। हर काम में भ्रष्टाचार के मुकदमे लगाते हैं लेकिन एक भी साबित नहीं कर पाए।”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज देश में दो ही पार्टियां बची हैं, एक है कट्टर ईमानदार पार्टी और एक कट्टर बेईमान पार्टी। उन्होंने कहा, “कट्टर ईमानदार वह पार्टी है जिसके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक समेत सभी नेता ईमानदार हैं। जबकि कट्टर बेईमान पार्टी वह है जिसके खिलाफ हर दिन नए मामले आते हैं। कर्नाटक में ठेकेदारों ने कहा कि उनसे 30%, 40% कमीशन लिया जा रहा है। कट्टर बेईमान पार्टी वह है जिसके राज्य में नकली शराब पीकर लोगों की जान चली गई, जो देश में नशा बेचती है।”

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी को लगता है कि यह सभी विधायकों को खरीद सकते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं बिकने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने हमारे 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए रखे थे। 12 विधायकों को इन्होंने 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था और कहा था कि 40 विधायक ले आओ और 800 करोड़ रुपए रखे थे। लेकिन हमारी पार्टी का एक भी विधायक नहीं बिका।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारे स्पीकर समेत दो विधायक विदेश गए हुए हैं, जबकि सत्येंद्र जैन जेल में हैं। हमारे पास कुल 62 विधायक हैं, जिसमें से 59 सदन में मौजूद हैं।” इसके बाद सदन में मौखिक रूप से विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें डिप्टी स्पीकर ने पूछा कि जो सरकार के पक्ष में है वह हां कहें। इस दौरान सभी विधायकों ने हां कहा।

विधायकों को खरीदना बंद करो- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने स्कूल और अस्पतालों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “जैसे ही मैं स्कूल और अस्पताल बनाने की बात करता हूं, यह लोग गंदी-गंदी गालियां देते हैं। बिना स्कूल और अस्पताल के देश की तरक्की हो सकती है। इन लोगों ने विधायकों को खरीदने के लिए मंडी बना रखी है। 6300 करोड़ रुपए इन्होंने विधायकों को खरीदने के लिए खर्च कर दिए हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि हमारी दो मांग है। पहली मांग यह है कि विधायकों को खरीदना बंद करो। इससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। दूसरी मांग यह है कि इन्होंने जो अपने दोस्तों के कर्ज माफ किए हैं, उसे रिकवर करके किसानों और छात्रों के कर्ज माफ किए जाएं।