UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में आज का दिन बेहद गर्म रहा क्योंकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण () की जयंती पर लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र यानी JPNIC जाने से रोका गया तो बवाल हो गया। अखिलेश यादव ने यह तक कहा कि कब तक उन्हें रोकेंगे एक साल दो साल, दो साल बाद तो सरकार नहीं रोक पाएगी। इसको लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और पूर्व ओपी राजभर ने कहा है कि एक देश एक चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 2 साल और बढ़ेगा।
UP की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी जाने को लेकर हुए टकराव को लेकर कहा कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बारिश का मौसम है और उस जगह (जेपीएनआईसी) की सफाई नहीं हुई है, इसलिए कुछ भी हो सकता है।
अखिलेश यादव दिखा दें एक तस्वीर
ओपी राजभर ने कहा कि अगर वह कहते हैं कि भाजपा-एनडीए सरकार महान हस्तियों का सम्मान नहीं करती है, तो 4 बार सपा सत्ता में रही है, क्या वे एक तस्वीर दिखा सकते हैं कि उन्होंने राजा सुहेलदेव या संत रविदास की मूर्तियां स्थापित की गई हों। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में सरदार वल्लभभाई पटेल, राजा सुहेलदेव और बीआर अंबेडकर की मूर्तियाँ स्थापित की गईं।
पिछली बार फांदी 8 फीट ऊंची दीवार, इस साल फिर हंगामा, अखिलेश बोले- JP सेंटर बेचना चाहती है सरकार
ओपी राजभर ने अखिलेश यादव की विरोध की नीति को लेकर कहा कि अभी वो पाकिस्तान का पानी पीकर आए हैं’ और इसलिए वह सिर्फ विरोध करते हैं। ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को हर चीज में केवल विरोध ही नजर आता है, क्योंकि उनकी बातों में कोई दम नहीं है।
2 नहीं चार साल इंतजार करें अखिलेश यादव – OP राजभर
अखिलेश यादव के 2 साल इंतजार वाले बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि अभी एक देश एक चुनाव का कानून आने वाला है, जिसके चलते अखिलेश यादव को दो नहीं चार साल तक इंतजार करना होगा।
राजभर ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग भी इस इंतजार में हैं कि आपके खिलाफ ही वोट देना है क्योंकि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद तो ये क्या हक मारने के लिए सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली ‘एक देश एक चुनाव’ की कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद संभावना है कि इस कमेटी की सिफारिशों पर जल्द सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है। ऐसे में ओपी राजभर का यह बयान ‘एक देश एक चुनाव’ के बीजेपी के एजेंडे का समर्थन करने वाला है।