Vande Bharat Express: मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार (7 अक्टूबर) को मवेशियों से टकरा गई और उसके सामने के पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा। इसके एक दिन पहले भी गुजरात के वटवा और मणिनगर स्टेशन के बीच सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से में थोड़ा सा पार्ट टूट गया था।
शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक गाय को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के अगला पैनल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हाल की घटना में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, सिवाय सामने के पैनल पर एक छोटी सी सेंध लगने के। अधिकारी ने आगे बताया, “ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ, सिवाय सामने के कोच के कोने पर एक मामूली चोट के अलावा ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है। इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा।”
पीएम मोदी ने एक अक्टूबर को दिखाई थी हरी झंडी
हादसे के बाद पशुपालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद 1 अक्टूबर को अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया था।
गुरुवार को भी हुआ था वंदे भारत का एक्सीडेंट
इसके पहले गुरुवार (6 अक्टूबर)को सुबह 11:18 मिनट पर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का भैंसों के झुंड से टकराने की वजह से ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया था। इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन खड़ी रही है। रेलवे के कर्मियों ने ठीक किया। इसके बाद ट्रेन को 11:27 बजे रवाना किया गया है। रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है। ट्रेन के संचालन में किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है।