झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ की तर्ज पर हमें ‘न्यू झारखंड’ बनाना है और यहां से भ्रष्टाचार हर कीमत पर मिटाना है। देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में अपने संबोधन में कहा , ‘‘प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ की तर्ज पर हमें ‘न्यू झारखंड’ बनाना है और यहां से भ्रष्टाचार को हर कीमत पर मिटाना है। आज देश का सबसे बड़ा त्योहार है…आजादी का त्योहार।

मैं आजादी के इस त्योहार पर आप सभी को 71वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।’’ दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा एक ही लक्ष्य है, झारखंड की महान जनता की सेवा करना। झारखंडवासियों ने जो दायित्व हमें सौंपा है हम उसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ‘न्यू इंडिया’ बनाने की बात करते हैं। हमें ‘न्यू झारखंड’ बनाना है। एक ऐसा झारखंड जहां न भ्रष्टाचार हो, न बेईमानी हो, न गरीबी हो, न अशिक्षा हो, न बेरोजगारी हो, न परिवारवाद हो, न जातिवाद हो और न ही लाल फीता शाही हो। ये कोई मुश्किल काम नहीं है…हम ये कर सकते हैं, बस हमारे इरादें पक्के होने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, तो आईए आज संकल्प करें, जो लोग मेरे सामने हैं वे मेरे साथ शपथ लेंगे और जो घर पर हैं, टी.वी. पर मुझे सुन रहें हैं वे घर पर ही मेरे साथ संकल्प करेंगे। दास ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप मेरे साथ हैं। मैं आपका मुख्यमंत्री नहीं, आपका दास हूँ।