OP Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों उत्तर प्रदेश में सावधान यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान संतकबीरनगर पहुंचे ओपी राजभर ने कार्यकर्ताओं से चंदा मांगा। चादर फैला कर राजभर ने जब मंच से चंदा मांगा तो चंदा देने वाले समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। धनघटा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सावधान यात्रा का कार्यक्रम

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

संतकबीरनगर जिले के हैसर क्षेत्र में पहुंचे ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधन के दौरान मंच से ही गाड़ी में तेल भराने के नाम पर चंदा मांग लिया। जैसे ही उन्होंने मंच से गमछा लोगों के सामने फैलाया, वैसे ही चंदा देने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते उनकी चादर भर गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि गरीबों, दलितों और शोषित समाज के लिए लड़ाई जारी है।

अब पैसे खत्म हो रहे: धनघटा विधानसभा के एक निजी विद्यालय में जनसभा के दौरान ओपी राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा कहा कि अब पैसे खत्म हो रहे हैं। राजभर ने कहा कि, ‘मैं अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं, ये मत समझना। ये सबकी लड़ाई है। अब हमारे पास पैसा समाप्त हो रहा है।’

ओपी राजभर ने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल किया कि आप लोग हमको 10 रुपया दे सकते हो? कौन कौन दे सकता है? जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी दिल खोलकर दान किया और काफी देर तक पैसा देने वालों की लाइन लगी रही।

जातिगत जनगणना को लेकर सवाल: सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जब भी कोई नेता आपके बीच आए तो उससे आप जातिगत जनगणना को लेकर सवाल करिए। उससे पूछिए कि हर दस साल में गणना करने की नियमावली है तो जनगणना क्यों नहीं होती? उन्होंने कहा कि जब संविधान एक है तो दो तरह की शिक्षा क्यों? किसानों के कर्जे क्यों माफ नहीं होते? गरीबों के कर्ज माफ क्यों नहीं होते? बच्चों को रोजगार परक शिक्षा क्यों नहीं दी जाती, जिससे देश में बेरोजगारी का स्तर कम हो सके। गरीबों का इलाज फ्री क्यों नहीं होता है?

मीडिया से बातचीत में ओपी राजभर ने बताया कि हम सावधान रथ यात्रा के जरिए जनता को सावधान करने के लिए निकले हैं। हमारी रथ यात्रा लखनऊ से चलकर प्रदेश के 75 जिले होते हुए पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी।