ओडिशा में स्कूली छात्र-छात्राओं को अब फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बस सेवा योजना के तहत सरकारी बसों को चलाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि इससे ड्रापआउट कम करने में मदद मिलेगी। राज्य के परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

24 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि यह छात्रों के लिए टिकट में एसी और नॉन एसी बसों में पहले के 50 प्रतिशत छूट के प्रावधान को बदलेगा।

इस नियम की जगह लेगा

नोटिफिकेशन में कहा गया,”स्कूलों तक पहुंच और दूरी होने के कारण ड्रापआउट छात्रों की संख्या कम होगी। एमबीएम योजना के तहत स्कूली छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा मिलेगी। यह पहले के 50 प्रतिशत छूट वाले नियमों की जगह लेगा।”

छात्रों को दिखाना होगा आईकार्ड

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी स्कूली छात्रों को आईडी कार्ड दिखाने या स्कूल यूनिफॉर्म पहनने पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यू मशीन (ETIM) के जरिए जीरो टिकट बनाया जाएगा।

यह फैसला अगस्त में ही मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया था। राज्य सरकार को इस योजना से कुछ राजस्व का नुकसान होगा, ऐसे सरकार ने भरोसा दिया है कि वाणिज्य एवं परिवहन विभाग को जरूरी बजट का सहयोग दिया जाएगा।

परिवहन विभाग ने दिए आदेश

भाषा के मुताबिक, ओडिशा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (OSRTC) ने सॉफ्टवेयर ऐप में जरूरी बदलाव करने को कहा है। ओएसआरटीसी ने बस रूट, बस टाइमिंग और स्कूलों के रूटों पर बसों की संख्या की समीक्षा करने को भी कहा है।

मई में जारी हुआ था ये आदेश

मई में राज्य सरकार ने छात्रों समेत महिलाओं, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को एमबीएस योजना के तहत बस किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया था।

हाल ही में 600 ई-बस पर लिया था फैसला

हाल ही में ओडिशा ने अमा बस सेवा के बेड़े में 600 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने का फैसला किया था। राज्य सरकार 200 ई-बस खरीदेगी, जबकि बाकि 400 बसें केंद्र मुहैया कराएगी। सरकार इस कदम से ओडिशा हरित शहरों और स्मार्ट शहरी परिवहन की दिशा में बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: ‘आरोपियों ने पहले मांगी बीड़ी फिर देखे आधार कार्ड’, पश्चिम बंगाल के मजदूर की ओडिशा में पीट-पीट कर हत्या