भाजपा ने कहा कि पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से भाजपा विरोधी मोर्चा के आकार लेने का (कथित) संदेश भ्रामक है क्योंकि उसमें शामिल होने वाले विभिन्न दलों के सभी नेता महत्वाकांक्षी हैं जिससे उनका साथ आना बड़ा मुश्किल है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुख़ अब्दुल्ला, शरद पवार और एच डी देवेगौड़ा समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे लेकिन वे सभी बड़े ही महत्वाकांक्षी हैं, ऐसे में उनका साथ आना बड़ा कठिन है।

यहां पार्टी की सोशल मीडिया वालंटियर्स मीट में शामिल होने पहुंचे पात्रा ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे कई लोग वहां एकत्र हुए थे। लेकिन उन्होंने वहां से जो संदेश भेजने की कोशिश की वह बड़ा भ्रामक है, उन सभी की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा है। ऐसा जान पड़ता है कि एक ही म्यान में कई तलवार।’’

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री क्रमश: ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गण फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, असम से एआईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल और पूर्व प्रधानमंत्री एवं जदएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा मौजूद थे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी और डी राजा, द्रमुक नेता एम के स्टालिन आदि भी समारोह में शिरकत की थी।

भाजपा के सहयोग अकाली दल के नेता और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, शिवसेना के रामदास कदम और सुभाष देसाई भी नजर आए। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू भी इस मौके पर मौजूद थे। जब पात्रा से पूछा गया कि क्या तीसरा मोर्चा वैकल्पिक ताकत के रूप में उभर सकता है, पात्रा ने कहा, ‘‘तीसरा मोर्चा विफल मोर्चा है और इतिहास बार बार इसका गवाह रहा है। यह पहली बार नही है कि उन्होंने तीसरे मोर्चे को बनाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’

बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार पर पात्रा ने कहा, ‘‘यह लोकतांत्रिक देश है जहां पार्टियां चुनाव जीतती हैं और हारती हैं, यदि बिहार में हम चुनाव जीत जाते मैं बड़ा खुश होता, हम गठबंधन सरकार को बधाई देते हैं, हम उन्हें शुभकामना भी देते हैं।’’ लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘महागठबंधन पास हो गया क्योंकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव फेल (अयोग्य) कर दिए गए हैं।’’