Bihar Politics: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बुधवार (24 अगस्त, 2022) को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया, जबकि विपक्षी भाजपा विधायकों ने हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर दिया। नीतीश कुमार ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान 160 विधायकों ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया।
महागठबंधन सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सदन में भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सदन में बीजेपी विधायक की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि आप लोग मेरे खिलाफ बोलोगे, तभी केंद्र सरकार आपका प्रमोशन करेगी।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप मेरे खिलाफ नहीं बोलोगे तो केंद्र आपको आगे नहीं बढ़ाएगा। आप समझ लीजिए कि 2020 के चुनाव में जो हालत थी, उसके बाद से हम तैयार नहीं थे। इसके बाद भी हमारे मन में कोई बात नहीं थी। मैंने कहा था कि आपका(भाजपा का) सीएम बनना चाहिए, लेकिन मुझे मजबूर कर दिया गया सीएम बनने के लिए।”
विधानसभा सत्र बहुत ही राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शुरू हुआ, क्योंकि पहले दिन में महागठबंधन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित भूमि के संबंध में राजद नेताओं के कई स्थानों पर छापेमारी के बाद भाजपा पर निशाना साधा।
संघीय जांच एजेंसियों ने राजद सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राजद एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवासों पर छापेमारी की। महागठबंधन के विधायकों ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के भाजपा के साथ एनडीए गठबंधन से बाहर होने के बाद भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, जबकि भाजपा ने कहा कि सीबीआई के पास राजद नेताओं के खिलाफ मजबूत सबूत हैं, जिसके आधार पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई ने राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वामित्व वाले गुरुग्राम के अर्बन क्यूब्स मॉल में भी छापेमारी की।
भाजपा के अधीन काम कर रहीं एजेंसियां: मनोज झा
सीबीआई की छापेमारी पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ‘यह कहना बेकार है कि यह ईडी या आईटी या सीबीआई की छापेमारी है, यह भारतीय जनता पार्टी की छापेमारी है। ये एजेंसियां अभी भाजपा के अधीन काम कर रही हैं, उनके कार्यालय भाजपा की स्क्रिप्ट के साथ चलते हैं। मनोज झा ने आगे कहा, ‘हमारे डिप्टी सीएम ने कल बैठक में कहा था कि वे अब इस स्तर पर पहुंचेंगे। 24 घंटे भी नहीं लगे। वे और भी नीचे गिर गए।
वहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये बलात्कारी पार्टी, फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है। अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए।
भाजपा के तीन जमाई हैं सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स: तेजस्वी
सीबीआई की छापेमारी पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि जब भाजपा डरती है या किसी राज्य में हार जाती है तो वह अपने तीन जमाइयों- सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को आगे करने लग जाती है। तेजस्वी ने कहा, “जब मैं हनीमून पर विदेश जाता हूं तो भाजपा मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करती है। लेकिन नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं तो वे कुछ नहीं करते हैं।”
दरअसल, सीबीआई ने केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान हुए भूखंड के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर गुरुग्राम स्थित एक निर्माणाधीन मॉल समेत 25 स्थलों पर छापेमारी की।