Nitish Kumar Funny Video: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। इसी के तहत सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने ओराई विधानसभा सीट की बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा की। इस दौरान माला पहनाने का एक वीडियो सामने आया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना भी साधा।
दरअसल, मुजफ्फरपुर में एक जनसभा के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई। प्रत्याशी रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। इनता तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हाथ में दीजिए, लेकिन नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहनाई और बोले- हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई।
मुस्कुरा उठे मंच पर मौजूद लोग
नीतीश कुमार ने मंच पर रमा निषाद को माला पहनाया तो मंच पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। इसके बाद सीएम ने रमा निषाद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। नीतीश कुमार के साथ मंच पर राज्यसभा के साथ और जेडीयू के नेता भी थे। रमा निषाद के अलावा मंच पर मीनापुर सीट से प्रत्याशी अजय कुशवाहा और कांटी सीट से प्रत्याशी अजय कुमार भी थे।
दिवाली बोनस कम मिलने से कर्मचारियों में गुस्सा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिना टोल दिए गुजर गए वाहन
महिलाओं के विकास को लेकर क्या कहा?
इतना ही नहीं, सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अब तक महिलाओं के लिए ऐसा किसी और ने नहीं किया। पिछले सात सालों में हमने महिलाओं के लिए जो किया है, वह किसी और ने नहीं किया। कुछ लोगों को सिर्फ़ अपनी पत्नियों या अपने परिवारों की चिंता थी।
सीएम नीतीश के वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया। तेजस्वी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ई गजब आदमी है भाई!!! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी कह रहे हैं कि आखिर सीएम को कोई सार्वजनिक मंच से क्या करना है, क्या नहीं करना है, कैसे समझा रहा है।