Rajasthan : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 28 जून को राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) को दो लोगों ने मार डाला था।

कन्हैया लाल के हत्यारों ने एक वीडियो भी जारी किया था। इन हत्यारों का कहना था कि दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) को इस लिए मारा गया है क्योंकि उसने बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर पर की गई टिप्पणी साझा किया था। मोहम्मद रियाज अटारी (Mohammad Riyaz) और मोहम्मद गौस (Mohammad Ghouse) के रूप में पहचाने गए दोनों हत्यारों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

NIA की चार्जशीट में क्या है

इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जानकारी दी है कि 11 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है। इनमें उदयपुर में रहने वाले मोहम्मद रियाज अटारी, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली , फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान और दो अन्य सलमान और अबू इब्राहिम के रूप में हुई है। यह दोनों कराची में हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रवक्ता ने कहा कि मर्डर के बाद हमलावरों ने सोशल मीडिया पर हत्या के वीडियो को डाला था। जिसके बाद पूरे देश में जनता के बीच दहशत और आतंक का माहौल बन गया था।

Kanhaiya Lal के बेटे ने लिया प्रण, कहा – जब तक फांसी नहीं होगी, चप्पल नहीं पहनूंगा, देखें वीडियो

बदले की सोच से की थी हत्या

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले से जुड़ा एक आतंकवादी गिरोह मॉड्यूल के रूप में काम कर रहा था। इस गिरोह ने बदला लेने की साजिश रची थी। यह आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत के भीतर और बाहर आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/संदेशों से प्रेरणा बदले की प्रेरणा लेते थे। हत्यारों ने घातक चाकुओं/हथियारों की पहले ही से व्यवस्था की हुई थी।

कन्हैया लाल की फेसबुक पोस्ट को देख प्लान बनाया गया और दिनदहाड़े उसकी दुकान उसकी हत्या कर दी गयी। एनआईए की जांच में पाया गया था कि हत्या सावधानीपूर्वक नियोजित थी और पाकिस्तान में सलमान भाई के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति द्वारा प्लान की गयी थी।