Hindon River Pollution: हिंडन नदी प्रदूषण मामले पर एनजीटी ने सोमवार (20 मार्च, 2023) को यूपी सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने पाया कि हिंडन नदी में बड़े पैमाने पर अनियंत्रित औद्योगिक और सीवेज प्रदूषण है। उसके बाद भी यूपी के संबंधित अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) प्रदूषकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
याचिकाकर्ता ने कहा कि स्पष्ट निर्देश के बावजूद यूपी में अधिकारी कोई अब तक जरूरी कार्रवाई करने में विफल रहे हैं और इस तरह अपने संवैधानिक कर्तव्य की उपेक्षा कर रहे हैं। इस पर विचार करते हुए अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल और सदस्य सुधीर अग्रवाल, डॉ ए सेंथिल वेल की पीठ ने शुक्रवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की साथ यूपी के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक संयुक्त समिति गठित करने का निर्देश दिया था।
कमेटी का गठित करने का मुख्य फोकस प्रदूषण को नियंत्रित करना है। इसके लिए स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राज्य पीसीबी और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया था कि वो बिना किसी देरी के हिंडन नदी पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करेंगे। साथ ही उसके आकलन के लिए फील्ड पर निगरानी टीमों को तैनात करेंगे। इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने समिति में संबंधित आयुक्त या पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, और एसीएस/प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग, राज्य सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, उत्तर प्रदेश को शामिल करने का भी निर्देश दिया है।
वहीं 17 मार्च के आदेश में कहा गया था कि कमेटी साइटों का दौरा करने और संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र होगी। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती हैं। उसमें प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ मुकदमा चलाना और बंद करना भी शामिल होगा। एनजीटी ने यह भी कहा कि सभी पहलुओं पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 30 जून से पहले दायर की जानी चाहिए।
हिंडन नदी सहारनपुर जिले के ऊपरी शिवालिक से निकलती है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद को पार करती हुई राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना में मिल जाती है। यह लगभग 400 किमी की लंबाई और 7083 वर्ग किमी के अनुमानित बेसिन / जलग्रहण क्षेत्र के साथ यमुना की एक सहायक नदी है।