हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में सुंदरकांड का पाठ होता रहेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि लोगों को हनुमान जी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि आज से दिल्ली में सुंदर कांड के मंचन की शुरूआत हुई है।
न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक, हनुमान जन्मोत्सव पर अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ की जो शुरूआत आज से हुई है अब वो दिल्ली में जगह-जगह पर होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और वित्त मंत्री कैलाश विनोद भी मौजूद थे।
इस दौरान प्रभू हनुमान की लीलाओं का विवरण कार्यक्रम के दौरान किया गया। सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि हनुमान जी की लीलाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी मिले इसलिए दिल्ली सरकार यह कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, “श्री हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर आज दिल्ली में पवित्र सुंदरकांड का मंचन किया गया। सुंदरकांड के भव्य मंचन को देख मन खुश हो गया। अब पूरी दिल्ली में जगह-जगह सुंदरकांड का मंचन कराएंगे। प्रभु श्री राम जी एवं उनके परम भक्त बजरंगबली जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।”
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर गए थे। इस तरह भगवान हनुमान के लिए उनकी भक्ति साफ नजर आ रही है।
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली में हिंसा
शनिवार (16 अप्रैल, 2022) को हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क उठी। हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान यह हिंसा हुई, जिसके बाद जमकर आगजनी और पथराव की घटनाएं भी हुईं। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इसके बाद इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील की है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के तकरीबन 200 जवानों की भी तैनाती की गई है। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
